मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि वह खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को हंगामे के बीच पारित नहीं होने देगी.
मंगलवार को कोलकाता और मुंबई में होने वाले मैच से पहले एमसीए ने मरीन ड्राइव पुलिस को जानकारी दी है कि शाहरुख पर बैन जारी है. मैच से पहले मरीन ड्राइव पुलिस ने एमसीए से इस बाबत जानकारी मांगी थी.
नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ में सोमवार को सवा लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान (जन गण मन) गाया. लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में इसका आयोजन किया गया था.
यूपीए सरकार मुश्किल में घिर गई है. जहां, एक तरफ विपक्ष कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है, वहीं सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने घूसकांड का खुलासा होने के बाद रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की मांग कर डाली है.
कोयला घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरा हलफनामा देकर ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव करने की बात मानी है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों के कहने पर ड्राफ्ट रिपार्ट में बदलाव किए गए. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के अनुसार रिपोर्ट को लेकर तीन बैठकें हुई. प्रशांत ने कहा कि अटॉर्नी जनरल और एडिशनल सॉलिस्टर जनरल पर कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है.
रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के एक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनका निजी निर्णय होगा कि वे इस्तीफा देते हैं अथवा नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट को हरी झंडी दे दी है. कोर्ट ने प्लांट को बंद करने की मांग को खारिज कर दिया.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को पाठ न पढ़ाए.
खोजी वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने खुलासा किया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के खेल में 23 सरकारी और प्राइवेट बैंकों के शामिल होने का शक है.. कोबरा पोस्ट के सनसनीखेज खुलासे के मुताबिक काले धन को सफेद बनाने में बैंकों के अलावा LIC जैसी इंश्योरेंस कंपनियां भी शामिल हैं.
लद्दाख में चीनी घुसपैठ मामले में भारत की कूटनीतिक जीत हुई है. भारत के कड़े एतराज के बाद चीन ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर से अपनी सेना वापस हटा ली है. चीन के इस कदम के बाद भारत ने भी अपनी सेना को वहां से हटा लिया है.
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में सोमवार को उनके घर के बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन के इस्तेमाल किया.
कोयला घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दूसरा हलफनामा देकर ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव करने की बात मानी है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों के कहने पर ड्राफ्ट रिपार्ट में बदलाव किए गए. सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में आज 9 पन्नों का एफिडेविट दायर किया.
यूपी की राजनीति में बीते दो दशकों से एक अपशगुन चल रहा है. कहा जाता है कि बीते दो दशक में जिस भी मुख्यमंत्री ने नोएडा का दौरा किया, उसे कुर्सी गंवानी पड़ी है. इस अंधविश्वास को तोड़ने की हिम्मत युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नहीं दिखा पा रहे हैं. नोएडा में दो मई से शुरू हुई चार दिवसीय एडीबी की बैठक में भाग न लेने का फैसला कर मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को वहां जाने को कहा, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण अब स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शिरकत करेंगे.
सीबीआई के हलफनामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने यूपीए पर तीखी टिप्पणी तो की ही प्रधानमंत्री पर भी सीधा हमला बोल दिया. यशवंत सिन्हा ने कहा, 'बिल्कुल साफ है कि सरकार पहले भ्रष्टाचार करती है फिर उसे छिपाने की कोशिश भी.' उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल की तुलना अली बाबा की कहानी से कर डाली. यशवंत सिन्हा ने कहा, 'हमने अली बाबा और 40 चोर की कहानी सुनी है, जबकि मैं अपने सामने मौनी बाबा और 90 चोर की कहानी देख रहा हूं.'