बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के फैसले को संसद की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस कदम से किसानों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा तथा कृषि बाजार में नई प्रौद्योगिकियों के प्रवेश में मदद मिलेगी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने कहा है कि 2014 के आम चुनाव में यदि राजग सत्ता में आया, तो देश के खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने की वर्तमान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द कर दिया जायेगा.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अस्वस्थ महसूस करने पर उन्हें शुक्रवार को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोलकाता में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए, वहीं दूसरी ओर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जिम्मेदारी वाली पारी खेल अपनी टीम को पारी की हार से बचा लिया. हालांकि भारतीय टीम अब भी शर्मनाक हार की कगार पर खड़ी है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बेजान व शर्मनाक प्रदर्शन से देश के क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा भड़क उठा है. अपनी टीम के खिलाफ गुस्से का इजहार करते लोग...
इंग्लैंड की टीम के सामने घुटने टेकती नजर आ रही टीम इंडिया के खिलाफ गुस्से का इजहार करता क्रिकेटप्रेमी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह उनकी सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहीं हैं. मोदी ने सोनिया को चुनौती दी कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है, तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया के कथन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिये महंगे पड़ेंगे.
बीजेपी के शीर्ष केन्द्रीय नेताओं द्वारा नरेन्द्र मोदी का भावी प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन के बाद गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह ने भी राज्य के मुख्यमंत्री के पक्ष में सामने आते हुए कहा है कि उनके पास इस शीर्ष पद के लिए जरूरी ‘सभी योग्यताएं’ हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार धीरे-धीरे चरम पर पहुंचता जा रहा है. हर कोई यह देखना चाहता है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन पाते हैं या नहीं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की ओर से डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा तीन अन्य लोगों को भी मानद डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, आईसीएआर के पूर्व महानिदेशक आरएस परोदा और जानेमाने मृदा वैज्ञानिक जसवंत सिंह कंवर शामिल हैं.
कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि कांग्रेस में राहुल गांधी सहित कोई भी व्यक्ति गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘भयभीत’ नहीं है और कांग्रेस महासचिव ‘उचित’ समय पर चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे.