दो दिनों तक चलने वाला 13वां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शुक्रवार को नई दिल्ली में शुरू हो गया. कॉन्क्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के भाषण से हुई. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक माहौल, आर्थिक चुनौतियों और उसमें कॉन्क्लेव की अहमियत और प्रासंगिकता पर बात की और कार्यक्रम में सबका स्वागत किया.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बीजेपी और अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में सांप्रदायिक दंगों के पीछे बीजेपी का हाथ है.
चुनावी सीजन में सियासी माहौल गरम है. सभी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे. कुछ ऐसा ही नजारा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर भी देखने को मिला जब बीजेपी नेता अमित शाह, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया साथ आए.
देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत आने वाले दशक पर कैसे राज कर सकता है, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक सेशन यह भी था. इस विषय पर देश के वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और वेदांता रिसोर्सेज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने विचार रखे.
जाने-माने लेखक और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में देश की तरक्की के मसले पर अपने विचार साझा किए. वह 'सरकार को व्यापार क्यों नहीं करना चाहिए' विषय पर बोल रहे थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शौरी ने मनमोहन सिंह सरकार पर भी खूब प्रहार किए.
दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने अरविंद केजरीवाल के सामने ही कर दी उनकी खिंचाई कर दी. केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए नीरज कुमार ने कहा कि 'ठंड में आए और ठंड में ही चले गए'.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया.
एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ 2 छक्के जड़कर हार का नासूर देने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के बीच संबंध को सुधारा जा सकता है.
महिला दिवस पर बॉलीवुड का औरतों को इससे बेहतर तोहफा कुछ और नहीं हो सकता था. इस शुक्रवार को कंगना रनोट की क्वीन और माधुरी-जूही की गुलाब गैंग रिलीज हुई है.
13 मार्च से बांग्लादेश में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इस समय भारत आई हुई है. शुक्रवार को मुंबई में इस ट्रॉफी का जोरदार स्वागत किया गया. इस ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए मुंबई के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था.