scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये हैं साल 2013 के दमदार फोन

ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 1/25
एप्पल आईफोन- 5S
इस साल एप्पल व सैमसंग के स्मार्टफोन ने मोबाइल के बाजार में धूम मचा दी और अधिकतम मुनाफा इन्हीं दोनों की झोली में गिरा.
इस साल ऐपल ने 2 नए आईफोन- 5C और 5S पेश किए है, जिनमें 5S स्टैंडर्ड आईफोन है, जबकि 5C एक बजट आईफोन है. ये दोनों नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS7 चलते हैं -
आईफोन 5s की खूबियां - पहला फोन है, जिसमें 64 बिट चिप लगी है, A7 प्रोसेसर, ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4 इंच डिस्प्ले, 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंटकैमरा, 16 जीबी मैमोरी स्टोरेज, कीमत- 53,500 रुपए
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 2/25
एप्पल आईफोन- 5C
आईफोन 5 की जगह पर आईफोन 5C आया. आईफोन 5C में आईफोन 5 वाला हार्डवेयर (ऐपल A6 प्रोसेसर) है. वही 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. 4 इंच की स्क्रीन और ऐप्पल आईफोन 5 वाला A6 प्रोसेसर लगा है. 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0 और वाई-फाई. इसके दाम 41,900 रु से शुरु होते हैं.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 3/25
एप्पल आईफोन 5
एप्पल ने आईफोन 5s और आईफोन 5c से पहले सितंबर में आईफोन 5 पेश किया था. 16 जीबी वाले आईफोन-5 मॉडल की कीमत 45,000 से 48,000 रुपये रखी गई. इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसमें 8 एमपी सेंसर है. पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है. इसमें 4 इंच का डिस्पले रखा गया.
Advertisement
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 4/25
सैमसंग गैलेक्सी S4
सैमसंग गैलेक्सी एस-4 ने इस साल भारतीय बाजार में उतरा और धूम मचा दी.
कीमत- 41, 500, फीचर्स - एंड्रॉयड 4.2.2, प्रोसेसर क्वाडकोर 1.8 GHz, 13 मेगा पिक्सल का कैमरा, फ्रंट कैमरा: 2.1 मेगापिक्सल, 2 GB रैम, 16 GB इंटरनल मेमोरी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 5 इंच की सुपर एमोलैड बड़ी स्क्रीन, 4 सेकंड में 100 फोटो खींचे जा सकते हैं, रियल टाइम ट्रांसलेटर
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 5/25
Samsung Galaxy S4 Zoom
इस साल सैमसंग ने एक दमदार कैमरे वाला फोन भी लांच किया जिसका नाम है Galaxy S4 Zoom. कीमत- 29,999. फीचर्स-  4.3 इंच डिस्प्‍ले, 16 मेगापिक्सल का कैमरा, 4.2 एंड्रॉयड, 1.5 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 2330 एमएएच बैट्री.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 6/25
गूगल नेक्सस 5
गूगल के नेक्सस सीरीज की बात ही कुछ और होती है. गूगल का नेक्सस 5 और यह ऐंड्रॉयड के नए संस्करण किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसकी खासियत इसकी बड़ी स्क्रीन है जो 4.95 इंच की है. यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1920X1080) से लैस है. इसके 16 जीबी वाले शुरुआती संस्करण की कीमत 28,999 रुपये है.
अन्य फीचर्स - 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, एनएफसी और 4.0 ब्लूटूथ, 16 या 32 जीबी स्टोरेज, 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 7/25
HTC One
एचटीसी ने अप्रैल में अपने हाइरेंज स्मार्टफोन 'एचटीसी वन' को भारतीय बाजार में उतारा.  के एचटीसी वन की 4.7 इंच की फुल एचडी डिस्पले है. फोन की कीमत 42,900 रुपये रखी गई.. इसमें खास- 1.7GHz प्रोसेसर, 4 अल्ट्रा पिक्सल रियल कैमरा, 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 4.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, 32 जीबी स्टोरेज, बैट्री- 2300mAh.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 8/25
HTC डिजायर 600
ये स्मार्टफोन HTC ने डूअल सिम के साथ भारत में जुलाई में लॉन्‍च किया. फोन की कीमत 26,990 रुपये रखी गई. इसकी फीचर्स - 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 203 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल कैमरा, 1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 9/25
HTC One Max
एचटीसी ने नवंबर में अपना सबसे महंगा फोन HTC One Max पेश किया. इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 61,490 रुपये है. फोन के मुख्‍य फीचर्स- 5.9 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन, 1.7GHz क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम, 2.0 अल्‍ट्रा पिक्‍सल मेन कैमरा. यह 16 जीबी और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
Advertisement
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 10/25
मोटोरोला का Moto G
इस फोन को लो बजट ब्रांडेड फोन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मोटो G के 8 GB वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 15990 रुपए भारत में रखी है. फोन के मुख्य फीचर्स-
1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर सीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1280*720 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 329 पीपीआई पिक्सल/इंच वाला 4.5 इंच का एचडी डिस्पले, एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स कैमरा, फ्रंटकैमरा- 1.3 मेगापिक्सल्स, 1 जीबी रैम, 2070 mAh बैटरी
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 11/25
जोलो Q700
जोलो Q700 इस साल के बजट फोनों में शामिल है. इसकी कीमत है - 9990. फीचर्स - 4.5 इंच स्क्रीन, 1.2GHz प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1 जीबी रैम, 4.2 एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम,4 जीबी स्टोरेज मैमोरी, बैट्री- 2400mAh.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 12/25
नोकिया लूमिया 720
नोकिया ने मार्च में अपना विंडोज 8 स्मार्टफोन लूमिया 720 भारत में लांच किया. नोकिया लूमिया 720 विंडोज 8 पर आधारित स्मार्टफोन है. कीमत - 19 हजार, फीचर्स पर एक नजर- 1GHz प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज जिसे माइक्रो एस डी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 6.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4.3 इंच स्क्रीन.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 13/25
ब्लैकबेरी 9720
ब्लैकबेरी ने सितंबर में ब्लैकबेरी 9720 पेश किया. इस हैंडसेट का दाम 15,990 रुपये है. इस फोन में क्‍या है खास. कीमत - 15,990 रुपये, 2.8 इंच की कपैसिटिव टच स्‍क्रीन क्‍वर्टी की पैड के साथ, 801 मेगाहर्ट्ज (MHz) प्रोसेसर, 512 MB रैम, 512 MB इंटरनल मेमरी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 5 मेगापिक्‍सल कैमरा, 1450 mAh बैटरी
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 14/25
ब्लैकबेरी जेड 10
इस साल फरवरी में ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन जेड10 पेश किया जिसकी भारत में कीमत 43,490 रुपये रखी गई. कंपनी ने अपने इस नए फोन में आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 का इस्तेमाल किया. अन्य फीचर्स -  1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससेर, 2जीबी रैम, 16जीबी की स्टोरेज मैमोरी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 8 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 15/25
नोकिया लूमिया 920
नोकिया लूमिया 920 सबसे बड़ी खूबी है इसमें वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन. यानी इसे प्लगइन करने की जरूरत नहीं होगी. इसमें वायरलेस चार्जिंग पॉड की सुविधा है. फीचर्स -
1.5 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी,
920 में 1280x768 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 4.5 इंच की सुपर सेंसटिव टचस्क्रीन डिस्पले, LED फ्लैश वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा.
Advertisement
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 16/25
माइक्रोमैक्स का 'कैनवस मैग्नस
15 हजार रुपये में माइक्रोमैक्स का ये बेहद उम्दा फोन है. फीचर्स -  डिसप्ले- 5 इंच आईपीएस डिसप्ले 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन, ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, प्रोसेसरः 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर (अनस्पेसीफाइड चिपसेट), स्टोरेजः 1जीबी रैम, 4जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है, कैमराः एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डुअल सिमः जीएसएम+जीएसएम, बैटरीः 2000mAh.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 17/25
सोनी एक्सपीरिया एसपी
सोनी के इस फोन को भी लोगों ने काफी पसंद किया. कीमत - 24,990. 4.60 इंच डिस्प्ले, 1.7GHz प्रोसेसर, 8 मेगापिक्सल कैमरा, 0.3 मेगापिक्सर फ्रंट कैमरा, 720x1280 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 1 जीबी रैम, 4.1 एंड्रॉयड ओएस, 8 जीबी स्टोरेज.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 18/25
सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा
सोनी ने जून में अपना नया बड़ा 6.4 इंच स्क्रीन वाला वाटरप्रूफ एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा बाजार में उतारा. कीमत रखी 46990 रुपये. फीचर्स - 1080 पिक्सल रेज़लूशन स्क्रीन, इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2.2GHz प्रोसेसर, फ्रंट कैमरा- 2 एमपी, 2 जीबी रैम, 4.2 एंड्रॉएड जैली बीन. सोनी का 5 इंच स्क्रीन वाला एक्सपीरिया जेड इसी साल जनवरी में बाजार में आया था.

ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 19/25
फिलिप्स ज़ीनियम W 8555
ये है फिलिप्स का डुएल सिम मोबाइल फोन. कीमत 22,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच.  फीचर - स्क्रीन 5 इंच, रिजॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल, जेली बीन 4.2, रैम 2 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, 1.5 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर, 13 एमपी कैमरा, बैटरी 3300एमएएच.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 20/25
वीडियोकॉन की इंफिनियम सीरीज
स्‍मार्टफोन के बाजार में कदम बढ़ाते हुए वीडियोकॉन ने अक्टूबर में स्‍मार्टफोन की पूरी सीरीज पेश की. जिसका नाम इंफिनियम है. इस सीरीज में कंपनी ने कुल 6 नए स्‍मार्टफोंस की घोषणा की है. ये स्‍मार्टफोंस हैं- A53, A55qHD, A54, A52, A48 और A31.
तस्वीर में A55qHD- इस फोन में 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540x960 पिक्सल्स वाला 5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड वाला स्लॉट और 2000 एमएएच बैटरी है.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 21/25
लावा का आइरिस 503
स्मार्टफोन की दौड़ में भारतीय कंपनी लावा ने दिसंबर में अपने दो नए फोन बाजार में उतारे. ये हैं, 'आइरिस 503' और '3जी 402'. तस्वीर में - आइरिस 503. कीमत: 9,999 रुपये
फीचर्स- 5 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले, 540x960 पिक्सल का रेजॉल्यूशन, एंड्रॉयड जेली बीन 4.2, 1.2 गीगा हर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल कैमरा, 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं,, डुअल सिम
Advertisement
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 22/25
लावा का आइरिस 3जी 402
ये 3जी सपोर्ट वाला एंट्री लेवल का फोन है. कीमत - 5,499 रुपये. फीचर्स - 4 इंच कैपेसिटिव टच स्क्रीन, 1.2 Ghz डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रोम+256 एमबी रैम, जिसे 32 जीबी तक -बढ़ाया जा सकता है, एंड्रॉयड जेली बीन 4.2, ओटीए अपग्रेड के साथ, बैटरी, मल्टी टास्किंग और कनेक्टिविटी
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 23/25
नोकिया लूमिया 625 और लूमिया 925
नोकिया ने अगस्त में भारतीय बाजार में अपने सबसे बड़ी स्क्रीन वाले दो नए स्मार्टफोन लूमिया 925 तथा लूमिया 625 लांच किए. नोकिया लूमिया 925 की डिस्पले स्क्रीन 4.5 इंच की तथा लूमिया 625 की 4.7 इंच की है. 925 में 1.5 Ghz डयूलकोर स्त्रेपड्रेगन प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8.7 मेगापिक्सल रीयर फेसिंग तथा 1.2 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरे लगे हैं.
लूमिया 625 में 1.2 Ghz का डयूलकोर प्रोसेसर तथा 512 एमबी रैम लगी है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी है जिसें माईक्रो एसडी कार्ड के तहत 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  लूमिया 925 की कीमत 33,499 रुपए तथा लूमिया 625 की कीमत 19,999 रुपए रखी गई.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 24/25
नोकिया आशा 501
जुलाई में नोकिया ने आशा सीरीज के लेटेस्ट फोन आशा 501 को उतारा. ड्यूल सिम वाला यह फुल टचस्क्रीन फोन 5,199 रुपए में उपलब्ध है. फीचर्स - स्क्रीन 7.62 सेंटीमीटर, स्क्रीन रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल, इंटरनल मेमरी 64 एमबी, 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है, 3.2 मेगापिक्सल कैमरा. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0 शामिल हैं.
ये हैं साल 2013 के दमदार फोन
  • 25/25
नोकिया के ड्यूल सिम वाले सस्‍ते फोन
नोकिया ने अक्टूबर में अपने दो नए हैंडसेट्स नोकिया-107 और नोकिया-108 को लांच किए. ये दोनों मोबाइल फोन ड्यूल-सिम वाले हैं. नोकिया 107 ड्यूल-सिम की कीमत 1,607 रुपये और नोकिया 108 ड्यूल-सिम की कीमत 1,883 रुपये है.
नोकिया 107 के मुख्‍य फीचर्स- डिस्‍प्‍ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले, डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्‍सल, मेमोरी - 4 जीबी, एक्‍सपैंडेबल मेमोरी - 32 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड).
नोकिया 108 के मुख्‍य फीचर्स- डिस्‍प्‍ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले, कैमरा - वीजीए कैमरा, डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्‍सल, बैटरी - 950mAh, मेमोरी - 4 जीबी, एक्‍सपैंडेबल मेमोरी - 32 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
Advertisement
Advertisement