scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां

2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 1/17
साल 2013 का पहला ग्रैंड स्लैम यानी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में नोवाक जोकोविच और विक्टोरिया अजारेंका ने अपना परचम लहराया. 2012 की अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जोकोविच ने फाइनल में एंडी मरे को मात दी थी वहीं अजारेंका ने चीन की ली ना को हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 2/17
फ्रेंच ओपन में बड़ा उलट-फेर देखने को नहीं मिला और राफेल नडाल ने मेंस सिंगल्स और सेरेना विलियम्स ने विमेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया था.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 3/17
ब्रिटेन के एंडी मरे ने विंबल्डन 2013 में इतिहास रच डाला. 77 साल बाद किसी ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी ने विंबल्डन का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने जोकोविच को हराकर ये खिताब जीता.
Advertisement
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 4/17
साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यानी कि यूएस ओपन में एकबार फिर चला राफेल नडाल का जादू. फाइनल में जोकोविच को हराकर नडाल ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीता तो वहीं विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने विक्टोरिया अजारेंका को पराजित किया था.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 5/17
इसी साल भारत के लिएंडर पेस ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक के साथ यूएस ओपन के मेंस डबल्स का फाइनल जीतकर ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या आठ कर ली. पेस और स्टेपनेक ने ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रुनो सोएरेज की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया. ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने लिएंडर पेस ने कहा था कि उम्र उनके लिए सिर्फ आंकड़ा है जिसे देखकर वह बस मुस्कुराते हैं.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 6/17
बैंडमिंटन में भारत के लिए नई 'सनसनी' बनीं पीवी सिंधू के लिए साल 2013 काफी शानदार रहा. सिंधू ने इस साल मलेशिया ओपन ग्रांप्री और मकाउ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज की वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल भी दिलाया.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 7/17
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के लिए साल 2013 विवादों भरा रहा. BAI की अनुशासन समिति ने गुट्टा पर भारतीय बैडमिंटन लीग में कथित रूप से आचार संहिता के उल्लघंन के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देते हुए ये प्रतिबंध हटा दिया था.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 8/17
रेड बुल टीम के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने 2013 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित इंडियन ग्रांप्री की मेन रेस जीती. इंडियन ग्रां प्री में वेटल की यह हैट्रिक थी.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 9/17
इस साल खेल जगत की सबसे बड़ी खबर रही सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया.
Advertisement
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 10/17
सचिन तेंदुलकर के लिए करियर का आखिरी आईपीएल भी बहुत खास रहा. तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने शानदार विदाई दी और 2013 का खिताब जीता. अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप में भी तेंदुलकर को खिताब के साथ साथियों ने विदाई दी थी.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 11/17
साल 2013 स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल के लिए खेल में तो खास नहीं रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के लिए बहुत खास बन  गया. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ उन्होंने अपने जीवन की नई पारी जरूर शुरू की.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 12/17
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों 'हेड एंड शोल्डर्स' के एड में साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन बात सिर्फ एड तक सीमित नहीं है. सूत्रों की मानें तो विराट आजकल अनुष्का के साथ डेट कर रहे हैं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद अनुष्का और विराट न्यू ईयर साथ मनाएंगे.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 13/17
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी दोस्त अनुभूति चौहान से शादी रचाई. एक-दूसरे के पड़ोसी रहे पीयूष और अनुभूति ने 29 नवंबर को परिवार के करीबी लोगों और मित्रों की मौजूदगी में विवाह किया.

2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 14/17
आईपीएल, श्रीसंत और विवाद एक साथ चले हैं. आईपीएल के पहले सीजन में थप्पड़ कांड के बाद एस श्रीसंत छठे सीजन के बाद एकबार फिर विवादों में घिरे. इस बार उन पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का कलंक. 16 मई 2013 को दिल्ली पुलिस ने उन्हें फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था. श्रीसंत फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉरमेट में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 15/17
साल 2013 पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के लिए अच्छा नहीं रहा. विश्वनाथन आनंद का अपना खिताब बरकरार रखने का सपना चकनाचूर हो गया. नार्वे के मैगनस कार्लसन विश्व चैंपियनशिप में दसवीं बाजी ड्रॉ कराकर चेस के नए बादशाह बने.
Advertisement
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 16/17
आईपीएल और विवादों का बहुत पुराना साथ रहा है. 2013 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए सबसे खराब साल साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला का नाम फिक्सिंग में आया. बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया गया. हालांकि श्रीसंत और चव्हाण के लिए फिर भी 2013 कुछ खुशियां लेकर आया और इसी साल इन दोनों क्रिकेटरों ने शादी की.
2013: खेलजगत की इन हस्तियों ने बटोरी सुर्खियां
  • 17/17
दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्सास ले लिया. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के डरबन टेस्ट जैक कैलिस के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. हालांकि कैलिस वनडे मैच खेलते रहेंगे.
Advertisement
Advertisement