संजय लीला भंसाली के इस सीरियल का नाम है 'सरस्वतीचंद्र'. सबा मुमताज ने इसे लिखा है. 'सरस्वतीचंद्र' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. फरवरी 2013 से शुरू हुआ ये सीरियल संजय लीला भंसाली अंदाज में चटख रंगों से लबालब नजर आता है. गौतम रोडे इस शो में सरस्वतीचंद्र की भूमिका निभा रहे हैं.
सरस्वतीचंद्र व्यास दुबई में रहता है और शादी करने में उसकी रुचि नहीं है. लेकिन उसके पिता उसके लिए एक कुमुद सुंदरी देसाई नाम की लड़की को उससे शादी करने के लिए चुन लेते हैं. आगे की कहानी इसी के आधार पर बढ़ती है.
'एक ननद की खुशियों की चाभी, मेरी भाभी' नाम का सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. ये जून 2013 में शुरू हुआ था. यह एक ननद और भाभी के बीच जुड़ाव और प्यार की कहानी है. यह कहानी शेरगिल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. पहले इस सीरियल का नाम 'शेर दिल शेरगिल' था, जिसे बाद में बदल दिया गया.
धारावाहिक महाभारत स्टार प्लस पर 16 सितंबर 2013 को शुरू हुआ. महाभारत हिंदू धर्म का एक धार्मिक ग्रंथ है. इसमें भगवान कृष्ण की भूमिका सौरभ राज जैन, अर्जुन के रोल में शाहीर शेख और पूजा शर्मा द्रौपदी बनी हैं. अहम शर्मा कर्ण का किरदार निभा रहे हैं.
अक्टूबर 2013 से कलर्स पर शुरू हुए सीरियल '24' को भी अच्छी खासी लोकप्रियता मिली. यह शो एक अमेरिकन शो पर आधारित है और अमेरिकन शो का नाम भी '24' ही है. यह हिंदी में है और इसे लिखा है रेन्सिल डी'सिल्वा, भवानी अय्यर और प्रिया पिंटो ने. इसके डायरेक्टर अभिनय देव हैं तो इसे प्रोड्यूस किया है अनिल कपूर फिल्म्स ने.
बाणी- इश्क दा कलमा. यह सीरियल मार्च 2013 में शुरू हुआ था. यह शो भी कलर्स का है. शुरू में इसका नाम गुरबाणी रखा गया था, लेकिन इस पर कुछ सिख संस्थानों द्वारा ऐतराज जताने पर इसका नाम बदलकर बाणी रख दिया गया. ये एक लड़की बाणी के प्यार की कहानी है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के बगैर की गई और अब उसका पति उस पर अत्याचार कर रहा है. इसी सीरियल की एक अन्य करेक्टर रज्जी की शादी भी गलत जगह हो गई थी. रज्जी की शादी की नौबत तलाक तक पहुंच गई है. रज्जी और बाणी दोनों कजिन हैं.
भारतीय कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' कलर्स चैनल का एक बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम है. यह शो जून 2013 में शुरू हुआ और लोगों ने इसे बेहद पसंद किया.
इस शो के किरदार इस तरह है-
कपिल शर्मा - बिट्टू
अली असगर - बिट्टू की दादी (शराब पीने की शौकीन है)
सुमोना चक्रवर्ती - बिट्टू की पत्नी मिसेज शर्मा
उपासना सिंह - पिंकी (बिट्टू की बुआ)
किकू शारदा - पलक और कई अन्य किरदार
राजू श्रीवास्तव - बिट्टू के चाचा और कुछ अन्य किरदार
गौरव गेरा - दुलारी
नवजोत सिंह सिद्धू - परमानेंट गेस्ट
'देवों के देव महादेव' दिसंबर 2011 में शुरू हुआ था. यह भगवान शिव से जुड़ी कथाओं पर आधारित है. लाइफ ओके का यह शो बेहद लोकप्रिय है. महादेव के रूप में मोहित रैना को बहुत पसंद किया गया और उनकी साथ पार्वती के रूप में सोनारिका भदौरिया को लोगों ने पसंद किया. लेकिन 2013 के बीच में सोनारिका को हटा दिया गया. इसके बाद इस शो की टीआरपी भी कुछ कम हुई. अब कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सोनारिका भदौरिया फिर से पार्वती की भूमिका में नजर आएंगी.
'दो दिल एक जान' नाम के सोप ओपेरा की शुरुआत लाइफ ओके पर 3 जून 2013 से हुई थी. यह एक एक्शन रोमांस पर आधारित कहानी है. एक लड़की जिसका नाम अंतरा है, वह कश्मीर से अपने परिवार के साथ मुंबई आती है और एक रघु नाम के बदमाश के साथ प्यार में पड़ जाती है. यहीं से शुरू होती है ये कहानी और इसके बाद कई रोमांचक मोड़ आते हैं. अंतरा की भूमिका निकिता शर्मा ने निभाई है तो रघु, अयाज अहमद बने हैं.
लाइफ ओके पर 9 सितंबर 2013 से एक सीरियल शुरू हुआ, जिसका नाम था एक बूंद इश्क. इस सीरियल ने एक अन्य सीरियल 'जुनून - ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' की जगह ली थी. इस शो में विरफ पटेल और छवि पांडेय मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं.
स्टार प्लस पर अगस्त 2013 से प्रसारित हो रहा है 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर.' यह शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' का दूसरा भाग है. हालांकि इसकी प्लॉट और कास्टिंग पुराने सीरियल से बिलकुल अलग है.
जोधा अकबर ज़ी टीवी का एक शो है. यह जून 2013 में शुरू हुआ था. इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने. मुख्य भूमिकाओं में रजत टोकस और परिधि शर्मा हैं. इस शो की शुरुआत पर एक समुदाय ने कई आपत्तियां भी उठाई थीं, लेकिन शो जारी रहा.
मधुबाला - एक इश्क एक जुनून
यह सीरियल कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे प्रसारित होता है. इसकी मुख्य भूमिका दृष्टि धामी निभा रही हैं. यह शो सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि के तौर पर चलाया गया है. ये कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो एक फिल्म के सेट पर पैदा होती है, उसी माहौल में पली-बढ़ी है. पहले वो एक ब्यूटिशियन के तौर पर काम करती थी, अब एक कामयाब अभिनेत्री बन चुकी है. उसकी जिंदगी में एक शख्स आया, जिसका नाम था आरके. पहले तो आरके ने मधुबाला को बहुत प्यार दिया, लेकिन अब उसकी सफलता पर उसे जलन होने लगी है, इसलिए दोनों का प्यार भी अब पटरी से उतरता हुआ नजर आ रहा है.