scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब

...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 1/7
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के हनोवर मेले में आने पर कुछ महिलाओं ने टॉपलेस विरोध किया.
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 2/7
हनोवर में चल रहे उद्योग मेले में चार टॉपलेस महिलाओं ने पुतिन को 'तानाशाह' कहते हुए विरोध में नारे लगाने शुरू किए लेकिन तुरंत ही सुरक्षा कर्मचारियों ने इन्हें हिरासत में ले लिया.
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 3/7
रूस ने इन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Advertisement
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 4/7
टॉपलेस विरोध के बारे में सवाल पूछने पर बड़ी सी मुस्कान देते हुए उन्होंने कहा, 'बेहतर होगा कि हम क्रम न बिगाड़ें. अपने कपड़े लोग न्यूड बीच पर जा कर उतारें.'
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 5/7
हेनोवर उद्योग मेले में जमा हुए कई दूसरे प्रदर्शनकारियों ने रूस के उस कानून पर आपित्त जताई, जिसके तहत गैर सरकारी संगठनों पर लगाम लगाने का प्रावधान किया गया है.
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 6/7
महिलाओं के इस प्रदर्शन को देख हक्के-बक्के रह गए पुतिन इन महिलाओं को हटाए जाने के बाद जर्मन चांसलर के साथ ठहाके लगाते दिखाई दिए.
...जब टी-शर्ट उतारकर पु‍तिन के पास पहुंची महिला | टॉपलेस जवाब
  • 7/7
यूक्रेन में वर्ष 2008 में स्थापित हुआ फीमेन अब कई दूसरे देशों में भी फैल गया है. इसकी सदस्य महिलाएं अर्धनग्न प्रदर्शनों को अंजाम देती रही हैं और उन्होंने अभी हाल ही में अरब महिलाओं के अधिकारों को लेकर यूरोप भर में टूनीशिया के दूतावासों और मस्जिदों के बाहर रैलियां निकाली थीं.
Advertisement
Advertisement