scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे

चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 1/20
तमिलनाडु में चेन्नई से 90 किलोमीटर दूर अराकोनम के निकट चितेरी स्टेशन पर मंगलवार रात खडी एक एक्सप्रेस ट्रेन से एक ईएमयू के टकरा जाने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 2/20
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना सिगनल फेल हो जाने के कारण हुई.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 3/20
चेन्नई से मेंगलूर जा रही एक्सप्रेस चितेरी स्टेशन पर खडी थी तभी पीछे से चेन्नई बीच से वेल्लोर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी ईएमयू ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.
Advertisement
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 4/20
चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 044-5327771, 044-5330710
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 5/20
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईएमयू के अगले दो डिब्बे टक्कर के बाद पटरी से उतर गए.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 6/20
बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और उनके पास लाइट के लिए उपकरण, गैस कटर, इलेक्ट्रिकल कटर सहित अन्य उपकरण मौजूद हैं.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 7/20
आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार ईएमयू के अगले कुछ डिब्बों के एक दूसरे के ऊपर चढ जाने और कुछ के पलट जाने से अनेक यात्री फंस गए.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 8/20
यह एक व्यस्त स्टेशन है और चेन्नई और तिरुपति को आपस में जोड़ती है. लेकिन इस स्टेशन पर टक्कर के समय बिजली नहीं थी.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 9/20
ईएमयू ट्रेन चेन्नई बीच से वेल्लोर जा रही थी जबकि जोलारपेट से अराकोणम जा रही ट्रेन अराकोणम जिले के सिठेरी स्टेशन पर खड़ी थी.
Advertisement
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 10/20
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ी हुई है.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 11/20
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना भी है.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 12/20
तमिलनाडु के अराकोणम स्टेशन के समीप सिठेरी स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन को एक ईएमयू ट्रेन ने पीछे से टक्कर मारी.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 13/20
तेज बारिश और अंधेरे की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आईं लेकिन रेस्क्यू टीम मुस्तैदी से लगी रही और करीब तीन घंटे के भीतर ट्रेन में फंसे तमाम लोगों को बाहर निकालकर अराकोणम, वेल्लोर और चेन्नई के अस्पतालों में पहुंचा दिया गया.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 14/20
हादसा की भीषणता का पता इसी से चलता है कि घटनास्‍थल पर कहीं मुसाफिरों के शव बोगी के नीचे फंसे हुए हैं तो कहीं ट्रेन के टूटे पुर्जे बिखरे पड़े हैं.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 15/20
हादसे की खबर मिलते ही राहत ट्रेन और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की दो टुकड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. कुछ घंटे बाद एनडीआरएफ की दो और टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया.
Advertisement
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 16/20
टक्कर इतनी जोरदार था कि दोनों ट्रेनों की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान पैसेंजर ट्रेन को पहुंचा. ट्रेन की पांच बोगियां तो इतनी बुरी तरह पिचक गईं कि लोगों को निकालने के लिए गैस कटर से इन्हें काटना पड़ा.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 17/20
अराकोणम-वेल्लोर पैसेंजर ट्रेन अराकोणम से खुली थी. सिग्नल रेड होने की वजह से ट्रेन सिथेरी स्टेशन के पास खड़ी हो गई. उधर, वेल्लोर जाने वाली ईएमयू ट्रेन चेन्नई बीच से खुली और सिथेरी स्टेशन के पास सिग्नल के इंतजार में खड़ी अराकोणम-वेल्लोर पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 18/20
मंगलवार की रात करीब 9 बजे ये हादसा चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर अराकोणम से सटे सिथेरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. सिथेरी अराकोणम से करीब पांच किलोमीटर दूर है.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 19/20
हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 100 के करीब जख्मी हैं.
चेन्नई के पास अराकोनम में ट्रेन हादसा, 9 मरे
  • 20/20
रेल हादसे हैं के रुकने का नाम ही नही ले रहे. तमिलनाडु में बीती रात एक भीषण रेल हादसा हो गया. चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर अराकोणम में एक ईएमयू ट्रेन ने सिग्नल पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में टक्कर मार दी.
Advertisement
Advertisement