असम के कामरूप (ग्रामीण) जिले में एक यात्री ट्रेन मानवरहित रेलवे फाटक पर पटरी पर फंसे एक भारी वाहन से टकराकर पटरी से उतर गई.
दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे लोग.
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
सभी घायलों को गुवाहाटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में दाखिल कराया गया. 16 घायलों की हालत गम्भीर बताई गई.
पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों के पहिये टूट गये हैं और रेल पटरी को भी नुकसान पहुंचा है.
दुर्घटना में रेलगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं. रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी एस. हजोंग ने बताया कि सुबह करीब 9.45 बजे यह हादसा हुआ.
इस टक्कर से जमीन में छेद करने वाले वाहन (अर्थकटिंग वाहन) के चालक और दो अन्य लोगों की मौत हो गई.
सुबह साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में 50 यात्री घायल हुए.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को मिर्जा जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल और गुवाहाटी के एमएमसी जिला अस्पताल भेज दिया गया.
दुर्घटना में मारे गये दो लोगों की पहचान विपुल राभा और सलोइ के रूप में हुई. ये दोनों भारी वाहन पर सवार थे.
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी एस. हजोंग ने कहा, 'मिर्जा के नजदीक मानवरहित क्रॉसिंग पर गुजर रहे जेसीबी वाहन से रेलगाड़ी के टकरा जाने से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि दुर्घटना से रेलगाड़ी की इंजन के पीछे की कम से कम पांच बोगियां पटरी से उतर गईं.
पटरी से उतरे डिब्बों को देखते स्थानीय लोग.. लोगों ने राहत और बचाव कार्यों में बहुत मदद की.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटरी पर फंसे एक वाहन से टकराकर बोंगईगांव-गुवाहाटी-चिलारै यात्री ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे अजरा और मिर्जा रेलवे स्टेशनों के बीच गोसाईंघाटी के पास पटरी से उतर गए.
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गये.