राजस्थान के जैसलमेर में सोमवार को धूल भरी भयंकर आंधी आई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह तूफान आया.
इस जबरदस्त तूफान से दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया.
जैसलमेर के तूफान से कई बिजली के पोल उखड़ गए.
आंधी की अत्याधिक तेज गति से काफी देर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
आंधी के बवंडर से पूरा शहर लाल-पीला हो गया.
हालांकि धूल का ये गुबार, बारिश की बूंदों के बाद थम गया.
तूफान के चलते यातायात भी काफी प्रभावित हुआ
रेतीली आंधी से अंधेरे में डूबा जैसलमेर शहर.
ये कोई आग का धुआं नहीं, बल्कि ये जैसलमेर में आया तूफान है.
इस आंधी से कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गई.
इस काले तूफान ने कई घंटों तक जैसलमेर में अपना आतंक मचाया.
करीब 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए तूफान से कहीं पेड़ गिर गए तो कई जगह होर्डिंग बोर्ड हवा में उड़ते नजर आए.
धूल के गुबार की आगोश में जैसलमेर शहर.
खाड़ी से उठा रेतीले तूफान से मचा बवंडर, दिन में जली गाड़ियों की लाइट.