बड़े पर्दे के कलाकार छोटे पर्दे का रूख कर रहे हैं तो छोटे पर्दों को अपनी अहमियत थोड़ी और बड़ी लग रही है. वो अब फिल्मों के प्रोमोशन का प्लेटफॉर्म की तरह देखे जाने लगे हैं. तस्वीरों में देखिए ऐसे ही कुछ टीवी की मशहूर शख्सियतों को.
अचिंत कौर
‘बनेगी अपनी बात’ से 1994 में टेलीविजन करियर शुरू करने वाली अचिंत कौर को ‘विरूद्ध’ में शानदार अभिनय के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का आईटा अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने ‘झांसी की रानी’, ‘करम अपना अपना’, ‘कहानी घर घर की’, ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘किट्टी पार्टी’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘काला सोना’, ‘स्वाभिमान’ सहित कई सीरियलों में काम किया.
अनुज सक्सेना
टीवी कलाकार अनुज सक्सेना Elder Healthcare के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अनुज एक प्रशिक्षित डॉक्टर भी हैं. अनुज को अभिनय का शौक है और उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रखा है जिसका नाम Maverick Productions है.
अनुज कभी सीरियलों और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहते हैं तो शूटिंग खत्म होने के बाद अपनी कंपनी का कारोबार बढ़ाने में. उनकी कंपनी ने टाइगर बाम की मार्केटिंग के दौरान शाहनाज हुसैन की फेयरनेस क्रीम फेयर वन की मार्केटिंग के लिए करार किया.कॉलेज के दौरान अनुज ने आईसीआईसीआई, प्रूडेंट माउथवाश, प्रोलिन समेत कई विज्ञापनों में भी काम किया है. अनुज ने अंधेरी में ब्लू वाटर्स के नाम से कई रेस्टोरेंट भी खोल रखे हैं.
अर्जुन बिजलानी
टीवी सीरियलों की दुनिया में अर्जुन बिजलानी का नाम कोई नया नहीं है. यूटीवी बिंदास के कार्यक्रम Dell Inspiron Road Diaries को होस्ट किया है. इसके साथ ही अर्जुन ‘मिले जब हम तुम’, ‘मोहे रंग दे’, ‘कार्तिका’, ‘रिमिक्स’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘परदेस में मिला कोई अपना’ में अभिनय कर चुके हैं. अर्जुन ने पॉकेट मनी के लिए माडलिंग करना शुरू किया.
चेतन हंसराज
चेतन हंसराज की छोटे पर्दे के सबसे टैलेंटेड कलाकारों में गिनती होती है. वो वाटर पोलो के राज्य स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं. ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में चेतन को दूसरा स्थान मिला. इसी प्रतियोगिता में ‘बेस्ट फिजिक’ का भी अवार्ड मिला. टाटा, सफारी, थम्स अप, लक्मे, वैगन आर समेत कई विज्ञापनों में दिख चुके चेतन हंसराज ने ‘कहानी घर घर की’ से टेलीविजन करियर की शुरुआत की. इसके अलावा उन्हें ‘कैसा ये प्यार है’ से भी शोहरत मिली.
हितेन तेजवानी
टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम और सबका चहिता बेटा हितेन तेजवानी जो कि हर मा की पसंद भी है. हितेन न अपने टीवी के करीयर मे कई रोल अदा किए है पर सीरियल ‘कुटुंब’ से उन्हे असली पहचान मिली. हितेन ने ‘कुटुंब’ के साथ, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहीं किसी रोज़’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल मे काम किया है.
करन कुंद्रा
एकता कपूर के चहेते अभिनेता करन कुंद्रा का कितनी मोहब्बत है जैसे धारावाहिक का सीक्वल नहीं चला पर वे टीवी से अलग पूरे पंजाबी हो गए हैं. उनकी अब बडे पर्दे पर शुरुआत हो रही है और पूरे पंजाबी उनकी आने वाली पहली फिल्म का नाम है. करन इससे पहले कितनी मोहब्बत है, बेताब दिल की तमन्ना है, आहट, जरा नचके दिखा में काम किया है.
कुशल पंजाबी
जोर का झटका: टोटल वाइपआउट में 50 लाख जीतने वाले कुशल पंजाबी टीवी के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. बॉम्बे ब्वायॅज, अंदाज, लक्ष्य, काल, सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्मों में काम कर चुके कुशल ग्लैडरैग्स की खोज हैं. आसमान से आगे, गूटरगूं, सितारों की जंग कशम से जैसी कई सीरियल में काम कर चुके हैं.
मिशाल राहेजा
मुंबई में जन्मे मिशाल राहेजा ने अपने कैरियर की शुरुआत ग्रैजुएशन से पहले ही कर ली थी. प्यार व्यार एंड ऑल दैट, लव स्टोरी, लागी तुझसे लगन और मानो या ना मानो 2 जैसी सीरियल कर चुके हैं.
मिशाल राहेजा
मुंबई में जन्मे मिशाल राहेजा ने अपने कैरियर की शुरुआत ग्रैजुएशन से पहले ही कर ली थी. प्यार व्यार एंड ऑल दैट, लव स्टोरी, लागी तुझसे लगन और मानो या ना मानो 2 जैसी सीरियल कर चुके हैं.
पवन शंकर
सीरियल क्या हुआ तेरा वादा के लीड रोल में पवन शंकर ने अपनी बेहतरीन अदायगी का दिखाई है. इससे पहले जीत जाएंगे हम, कशम से, थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान और ऐसा देश है मेरा में काम किया है.
पूजा घई अग्रवाल
कुटुंब से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली पूजा घई अग्रवाल को एकता कपूर ने सही पहचान दिलाई. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सुहासिनी का किरदार निभाने वाली पूजा को सबसे बड़ा ब्रेक मिला रब्बा इश्क ना होबे में. जस्सी जैसी कोई नहीं, शिखर और मेंहदी तेरे नाम की उनकी कई और मुख्य सीरियलों के नाम हैं.
रक्षंदा खान
जस्सी जैसी कोई नहीं की मल्लिका को भला कोई कैसे भूल सकता है. 15 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम कर चुकी रक्षंदा खान टीवी स्क्रीन का बड़ा नाम है. देवों के देव महादेव में मेंडकी का किरदार निभाने वाली रक्षंदा कसम से और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में जबरदस्त रोल था.
धारावाहिक कहानी घर-घर की में साशा का किरदार निभाकर चेतन हंसराज ने घर-घर अपनी पहचान बना ली. दर्शकों ने उन्हें कुसुम, कैसा ये प्यार है, विरुद्ध, पृथ्वीराज चौहान सीरियलों में भी देखा. चंद फिल्में भी उन्होंने कीं और अब फिर से छोटे पर्दे की तरफ वे आए हैं. नीली आंखों वाले चेतन अभी सहारा वन के धार्मिक सीरियल माता की चौकी में बली की भूमिका निभा रहे हैं. उनके किरदार के साथ कहानी में एक नया ट्रैक जुड़ा है.
रश्मी देसाई
उतरन की तपस्या से नाम कमाने वाली रश्मी देसाई का जन्म असम में हुआ है. रश्मी देसाई अभी झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में प्रतियोगी हैं. इसके अलावा भी वह कई रियलीटी शो में काम कर चुकी हैं. कहानी कॉमेडी सर्कस की, कॉमेडी का महामुकाबला, जरा नचके दिखा जिनमें रश्मी दिखीं.
रश्मी देसाई
उतरन की तपस्या से नाम कमाने वाली रश्मी देसाई का जन्म असम में हुआ है. रश्मी देसाई अभी झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में प्रतियोगी हैं. इसके अलावा भी वह कई रियलीटी शो में काम कर चुकी हैं. कहानी कॉमेडी सर्कस की, कॉमेडी का महामुकाबला, जरा नचके दिखा जिनमें रश्मी दिखीं.
रिवा बब्बर
रिवा बब्बर एक टेलीविजन एक्ट्रेस है. रिवा बब्बर स्टार प्लस पर एकता कपूर की काव्यांजलि में एक कैमियो की भूमिका निभाई दिखी थी. बब्बर क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दामिनी की भूमिका में दिखी थीं.
रोनित रॉय
कोर्ट में अपने असुलझे केस को सुलझाने वाले केडी यानि रोनित रॉय का सीरियल अदालत खासा पॉपुलर है. फिल्म जान तेरे नाम में लीड रोल निभा चुके रोनित ने अभी हाल ही में फिल्म उडान की थी जिसमें उनकी अदाकारी को खूब प्रशंसा मिली.
रोहित रॉय
कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके रोहित रॉय को पहचान मिली सीरियल स्वाभिमान से. देशी गर्ल में होस्ट बन चुके रोहित ने फैशन, शूट आउट एट लोखंडवाला में भी काम किया है. रोहित रॉय ने मशहूर अभिनेता शरमन जोशी की बहन मानसी जोशी से शादी की है.
रोहित रॉय और रोनित रॉय
रोहित रॉय और रोनित रॉय दोनों की टीवी जगत में तूती सी बोलती है.
रूपाली गांगुली
बिग बॉस के पहले सीजन में रूपाली गांगुली आंसू को लोग अब भी नहीं भूले होंगे. कहानी घर घर की में गायत्री का किरदार हो या फिर परवरिश की पिंकी आहूजा का...उनके आंसू अब भी बंद नहीं हुए हैं. संजीवनी, एक पैकेट उम्मीद, साराभाई वर्सेज साराभाई और बा बहू और बेबी उनकी और सीरियल के नाम हैं.
सचिन श्रॉफ
बालिका वधू में श्याम के किरदार में सचिन श्रॉफ दिखे लेकिन उनको असल पहचान मिली हर घर कुछ कहता है से. सचिन ने मशहूर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की है.
संजीदा शेख
संजीदा शेख का जन्म कुवैत के कुवैत सिटी में हुआ है. डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 3 की वह विजेता हैं. संजीदा ने टीवी एक्टर आमिर अली से विवाह किया है.
सारा खान
2007 में मिस मध्य प्रदेश का अवार्ड जीत चुकी सारा खान को स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल बिदाई ने पहचान दिलाई उसके बाद बिग बॉस सीजन 4 में उनका अफेयर भी उन्हें चर्चा का विषय रहा. अली मर्चेंट के साथ उन्होंन शादी की है.
सुमीत राघवन
महाभारत में सुदामा का किरदार निभाने वाले सुमीत राघवन अब टीवी के जाने पहचाने चेहरे हैं. सब टीवी पर आने वाला सीरियल सजन रे झूठ मत बोलो में उन्होंने अपूर्व शाह का किरदार निभाया था. इसके अलावा साराभाई वर्सेज साराभाई में वो साहिल के किरदार में दिखे थे. उन्होंने टीवी एक्टर चिन्मयी राघवन से शादी की है.