scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक

2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 1/12
यूं तो ज़‍िंदगी चैनल पर ऑन एयर होने वाले सभी पाकिस्‍तानी सीरियल अपनी बेहतरीन कहानी के चलते भारतीय ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.  लेकिन इन सभी सीरियल्‍स में एक सीरियल है 'ऑन जारा' जो जरा हट के है. बाकी सीरियल थोड़े गंभीर मूड वाले नजर आते हैं लेकिन इसमें बबली लड़की जारा और उसके पति ऑन की केमिस्‍ट्री सीरियल को कॉमेडी कैटेगरी में शुमार करती है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 2/12
जिंदगी चैनल पर नवंबर में टेलिकास्‍ट हुआ सीरियल 'बड़ी आपा' की कहानी एक ऐसी औरत की कहानी है जि‍से घर में बड़ी आपा के नाम से बुलाया जाता है. बड़ी आपा से घर का हर एक सदस्‍य डरता है और उनकी मरजी के खिलाफ कोई कुछ नहीं कर सकता. इस सीरियल में बड़ी आपा का किरदार नेगेटिव कहा जा सकता है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 3/12
नवंबर में स्‍टार प्‍लस पर ऑन एयर हुए सीरियल 'एवरेस्‍ट' की कहानी बॉलीवुड डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर ने लिखी है. भारत के अलावा नेपाल के एवरेस्‍ट कैंप में इस सीरियल को शूट किया गया है. इस सीरियल की कहानी एक ऐसी बेटी पर आधारित है जो अपने पिता का दिल जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती नजर आती है.
Advertisement
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 4/12
इंडियन टीवी इंडस्‍ट्री में अगर इस साल सबसे ज्‍यादा कोई सीरियल चर्चा में रहा है तो वो है जिंदगी चैनल पर टेलिकास्‍ट होने वाला सीरियल 'हमसफर'.  पाकिस्‍तानी एक्‍टर फवाद खान और माहिरा खान स्‍टारर यह सीरियल बहुत कम समय में भारतीय दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 5/12
16 फरवरी से लेकर 11 मई तक टेलिकास्‍ट हुआ सीरियल 'इश्‍क किल्‍स' प्‍यार की वजह से क्राइम करने वालें लोगों की सच्‍ची घटनाओं पर आधारित था. स्‍टार प्‍लस पर दिखाए गए इस सीरियल को 13 एपिसोड़ में दिखाया गया और इसे बॉलीवुड डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने होस्‍ट किया था.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 6/12
जी टीवी पर इस साल 4 अगस्‍त से ऑन एयर हुए सीरियल 'जमाई राजा' की कहानी एक्‍ट्रेस हेमा मालिनी, माधुरी दीक्ष्रित और अनिल कपूर की फिल्‍म 'जमाई राजा' की याद दिलाती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीरि‍यल की कहानी नई बोतल में पुरानी शराब जैसे कंसेप्‍ट पर बेस्‍ड है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 7/12
बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी जैसी सामाजिक बुराई पर बेस्‍ड सीरियल 'उड़ान' इस साल अगस्‍त में ऑन एयर हुआ. इस सीरियल की कहानी छोट सी लड़की चकोर की जिंदगी पर आधारित है जो बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी के खिलाफ जाने की ह‍िम्‍मत दिखाती है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 8/12
पाकिस्‍तानी सीरियल 'काश मैं तेरी बेटी ना होती' का प्रसारण टीवी चैनल जिंदगी पर 23 जून 2014 में किया गया. इस सीरियल की इंट्रस्टिंग स्‍टोरीलाइन ही इसे खास बनाती है. अकसर सीरियल में खासकर इंडियन सीरियल में मां को अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते हुए दिखाया जाता रहा है, लेकिन इस सीरियल में मां ही अपनी मासूम बच्‍ची की खुशियों पर ग्रहण्‍ा लगाती हुई दिखाई गई है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 9/12
इस साल 15 अप्रेल से ऑन एयर हुए सीरियल ' कुमकुम भाग्‍य' में सीधी साधी प्रज्ञा नाम की लड़की की जिंदगी में आए बदलाव को दिखाया जा रहा है. प्रज्ञा की शादी रॉकस्‍टार शब्‍बीर आहलूवालिया से शादी हो जाती है. किस तरह प्रज्ञा इस रॉकस्‍टार के साथ खुद को एडजेस्‍ट कर पाती है इस पर बेस्‍ड है सीरियल 'कुमकुम भाग्‍य' की स्‍टोरीलाइन.
Advertisement
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 10/12
इस साल 21 जुलाई को कलर्स चैनल पर टेलिकास्‍ट हुए सीरियल 'शास्‍त्री सिस्‍टर्स' को भी दर्शकों की सराहना मिल रही है. चार बहनों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घुमती इस सीरियल की कहानी काफी मजेदार है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 11/12
इस साल जून महीने में कलर्स चैनल पर शुरू हुए सीरियल 'मेरी आश्‍की तुमसे ही' इन दिनों काफी वाहवाही बंटोर रहा है. इस सीरियल की कहानी रणवीर नाम के लड़के और इशानी नाम की लड़की पर बेस्‍ड है.
2014 में इन टीवी सीरियल्‍स ने दी दस्‍तक
  • 12/12
पाकिस्‍तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' इस साल पहली बार जिंदगी चैनज पर 23 जून को टेलिकास्‍ट किया गया था. इस सीरियल में एक्‍टर फवाद खान और सनम सईद की ऑन स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री बहुत बेहतरीन रही. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 18 जुलाई को दिखाया गया. लेकिन यह सीरियल लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि इसको फिर से ऑन एयर करने की डिमांड की गई, जिसके चलते यह सीरियल एक बार फिर अगस्‍त महीने में ऑन एयर हुआ.
Advertisement
Advertisement