लखनऊ में उड़न-तश्तरी देखे जाने की अजीब घटना सामने आई है. खगोलशास्त्री पहली नजर में इसे यूएफओ (Unidentified flying object) मान रहे हैं.
सरकारी तौर पर ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन इन दिनों पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रहों पर भी जीवन की संभावनाओं पर चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में यूएफओ का देखा जाना लखनऊ में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस यूएफओ को लखनऊ के राजाजीपुरम ई-ब्लॉक के सेक्टर-11 निवासी अमित त्रिपाठी ने आसमान में देखा.
अमित त्रिपाठी ने बिना देर किए मोबाइल का कैमरा ऑन करके तस्वीरें ले लीं.
11 जुलाई को असम के गुवाहाटी में, 14 जुलाई को टुंडला में और दो दिन पहले शामली में भी उड़न-तश्तरी देखे जाने की जानकारी खगोल वैज्ञानिकों ने दी है.
यह नजारा देखने में बेहद खूबसूरत था.