आखिरकार वह वक्त आ ही गया, जब साल 2012 के 12वें महीने की 12 तारीख ने दस्तक दी. उत्साही लोगों में इस दिन 12 बजकर 12 मिनट को कैमरे में कैद करने में होड़-सी मची रही. देखिए चुनिंदा तस्वीरें...
तारीख 12-12-12 को लेकर लोगों में किस हद तक दीवानगी रही, इसी का जीता-जागता सबूत है यह खास केक...
युवा वर्ग बड़ी बेसब्री से 12-12-12 का इंतजार कर रहा था. इंतजार की घडि़यां खत्म होते ही लोग एक जश्न मनाने के लिए जमा हो गए.
तारीख 12-12-12 को 12 बजकर 12 मिनट पर ली गई एक रेलवे स्टेशन की तस्वीर...
इस तारीख को यादगार बनाने के लिए कुछ लोगों ने बेहद सराहनीय कार्य किए. इस खास मौके पर पर्यावरण के हित में काम करना आखिर कितने लोगों को याद रह पाता है?
इस खास मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई वाला खास स्केच...
तेजी से फिसलती तारीख 12-12-12 को कुछ इस तरह तस्वीरों में कैद कर लिया गया...