scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...

एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 1/23
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका त्यागी भले ही अभी अपनी फिल्मों से बहुत फेमस नहीं हो सकी हैं, लेकिन उन्होंने जो हिम्मत दिखाई उससे लोग उनके फैन जरूर हो गए हैं. गीतिका त्यागी ने डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाया और इसके सबूत के रूप ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो को हिडेन कैमरे से बनाया गया है और इसमें गीतिका को उन्हें थप्पड़ जड़ते हुए भी दिखाया गया है.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 2/23
गीतिका का जन्म और परवरिश दिल्ली में ही हुई है. 7 साल की उम्र में ही उन्होंने दिल्ली साहित्य कला परिषद ज्वॉइन कर लिया था.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 3/23
गीतिका एक्ट्रेस होने से पहले जर्नलिस्ट थीं और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए काम कर चुकी हैं.
Advertisement
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 4/23
गीतिका ने 'आत्मा', 'व्हाट द फिश' और 'वन बाई टू' जैसी फिल्मों में काम किया है. आत्मा में उनके किरदार को काफी सराहा गया था.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 5/23
इसके अलावा गीतिका कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 6/23
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 7/23
गीतिका फिल्म 'वन बाई टू' और 'व्हाट द फिश' में नजर आ चुकी हैं जबकि सुभाष कपूर ने 'जॉली एलएलबी' और 'फंस गए रे ओबामा' जैसी कॉमेडी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 8/23
गीतिका ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसका टाइटल 'Subhash Kapoor’s true face' (सुभाष कपूर का असली चेहरा) है.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 9/23
यह वीडियो हिडेन कैमरा से लिया गया है और इसमें सुभाष कपूर, उनकी पत्नी डिंपल खरबंदा और गीतिका को इस कांड पर चर्चा करते हुए दिखाया गया है.
Advertisement
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 10/23
फिल्म 'औरंगजेब' के डायरेक्टर अतुल सबरवाल ने ट्विटर पर गीतिका को सपोर्ट भी किया और उनका हौसला भी बढ़ाया है. इस वीडियो में अतुल भी इन दोनों पार्टियों के बीच मीडियेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 11/23
31 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में सुभाष कपूर की पत्नी डिंपल को गिड़गिड़ाते हुए देखा गया है. जो इस मामले को प्राइवेट रखने के लिए कह रही हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 12/23
डिंपल ने वीडियो में कहा है कि वो नहीं चाहती कि उनके बेटे को अपने पापा की करनी के लिए कुछ भुगतना पड़े.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 13/23
वीडियो में सुभाष कपूर शारीरिक संबंध की बात तो स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन गीतिका के साथ जबरदस्ती करने के आरोपों को झुठला रहे हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 14/23
इस वीडियो में गीतिका के रोने की आवाजें सुनी जा सकती हैं उसके बाद वो आकर सुभाष कपूर को एक थप्पड़ रसीद करती हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 15/23
गीतिका ने इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे अपने इंटेशन भी पोस्ट किए हैं.
Advertisement
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 16/23
गीतिका ने लिखा है-
ये उन लड़कियों के लिए है जो किसी सामाजिक या प्रोफेशन काम के लिए इस आदमी, (सुभाष कपूर) से संपर्क करें और इसे पिता या बड़े भाई के रूप में देखने की भूल कर बैठें.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 17/23
ये वीडियो उन सभी लड़कियों के लिए है, जो कभी यौन शोषण की विक्टिम बनी हों. आपके साथ घिनौनी हरकत करने वाले की बीवी, बहन, मां या बेटी के गिड़गिड़ाने से पीछे न हटें. डिंपल खरबंदा इस कांड के बाद हफ्ते भर बेशर्मी से अवार्ड फंक्शन में शिरकत करती देखी गईं. उन्हें नहीं पता था कि मैं इसका वीडियो बना रही हूं. मेरे लिए ये वीडियो अपलोड करना आसान नहीं था.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 18/23
एक लड़की दोनों कंडीशन में झेलती है अगर वो चुप रहे या फिर अपने ऊपर हुए जुल्म पर बोले.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 19/23
गीतिका फेसबुक और ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और अपनी काफी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 20/23
अपने पिता के साथ कुछ यादगार पल बिताते हुए गीतिका त्यागी.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 21/23
आत्मा में अपने को-स्टार के साथ पोज देते हुए ये फोटो गीतिका ने फेसबुक पर शेयर की है.
Advertisement
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 22/23
गीतिका की तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें घूमन-फिरने का बहुत शौक है.
एक्ट्रेस गीतिका त्यागी की अनदेखी तस्वीरें...
  • 23/23
नॉर्थ-ईस्ट में गीतिका की कई तस्वीरें हैं.
Advertisement
Advertisement