बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को हुआ था. प्रीति जिंटा ने कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' से प्रीति ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था.
1997 में एक ऑडिशन के दौरान फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने प्रीति जिंटा को एक्टिंग करने की सलाह दी. प्रीति, शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम पम' से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन यह फिल्म कैंसिल हो गई. बाद में शेखर कपूर ने मणि रत्नम की फिल्म 'दिल से' में प्रीति को लेने की सिफारिश की.
प्रीति 'वीर जारा', 'क्रिश', 'लक्ष्य', 'कल हो न हो' और 'कोई मिल गया' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड में प्रीति की क्लोज फ्रेंड में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन हैं.
प्रीति जिंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. प्रीति राजपूत परिवार से हैं.
प्रीति के पिता दुर्गानन्द जिंटा इंडियन आर्मी में थे जिनकी मृत्यु एक रोड दुर्घटना में हो गई थी.
पिता के साथ प्रीति की मां का भी देहांत हो गया था, प्रीति इस घटना को अपनी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट मानती हैं.
प्रीति ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के साथ तेलुगु, पंजाबी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है.
प्रीति खुद को एक टॉमबॉय के रूप में देखती हैं. वह शिमला के कॉन्वेंट जीसस और मैरी बोर्डिग स्कूल से पढ़ी हैं.
स्कूल खत्म करने के बाद प्रीति ने सेंट बीड्स कॉलेज से अंग्रेजी में डिग्री हासिल की फिर आपराधिक मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित की.
रितिक रोशन की पत्नी सुजैन खान से प्रीति जिंटा की बहुत बनती है.
2005 में प्रीति जिंटा को स्टारडस्ट और बीबीसी फिल्म कैफे के तरफ से भी 'वीर जारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नवाजा गया.
प्रीति का पसंदीदा हॉलीडे स्पॉट ऑस्ट्रेलिया है.