scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में

इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 1/7
इस साल फिल्म इंडस्ट्री में कई पीरियड ड्रामा फिल्में आईं. शुरुआत से लेकर साल के अंत तक दर्शकों को इनके जरिए पुराने जमाने की सैर करने काे मिलीं. 'बाजीराव मस्तानी' भी इसी की एक कड़ी है. जानते हैं इस थीम पर आईं अन्य फिल्मों के बारे में :
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 2/7
'बाजीराव मस्तानी'
बाजीराव एक महान योद्धा थे जिन्होंने अपनी मराठा सल्तनत दक्षिण भारत के पुणे से मौजूदा पाकिस्तान के अटक शहर तक बनाई थी. बाजीराव ब्राह्मण थे और मस्तानी मुस्लिम. फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह हैं.
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 3/7
'बाहुबली'
एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने महज पांच दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया है. विजुअल फेंटसी को शानदार अंदाज में पर्दे पर बयां करने वाली इस फिल्म ने दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है. इसमें प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार में हैं.
Advertisement
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 4/7
'बॉम्बे वेलवेट'
मई में रिलीज हुई फिल्म ने रिलीज से पहले खूब सुर्खि‍यां बटोरीं. अनुराग कश्यप इस फिल्म फिल्म में भव्यता, 1960 के दशक का बंबई दिखाने में तो कामयाब रहे, पर कहानी के मामले में चूकते नजर आए. फिल्म रणबीर कपूर के लिए भी झटका साबित हुई.
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 5/7
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी'
कुछ अलग करने के लिए इस साल डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने 1940 के दशक का समय दिखाया अपनी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के जरिए. इस किरदार में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी जान भर दी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन ही कर पाई.
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 6/7
'हवाईजादा'
वैज्ञानिक शिवपुर बापूजी तलपड़े की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'हवाईजादा' विभू पुरी के निर्देशन की पहली फिल्म थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
इस साल छाई रहीं पीरियड फिल्में
  • 7/7
'पुली'
रसेल क्रो की 'ग्लेडिएटर' के आधार पर बनी इस पीरियड ने साउथ में चाहे वाहवाही बटोरी हो लेकिन हिन्दी में डब यह फिल्म खास असर नहीं छोड़ पाई. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने रानी का किरदार अदा किया और साउथ स्टार विजय इसमें लीड रोल में नजर आए.
Advertisement
Advertisement