scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग | आइकॉन राहुल

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 1/17

यूपी चुनाव में सबसे बड़ी जंग दो युवा नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच है. अखिलेश जहां यूपी की राजनीतिक नेतृत्व के उभरते चेहरे हैं, तो राहुल गांधी देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की यूपी में खोई चमक वापस लाने में लगे हैं.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 2/17
यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सूबे की जनता के बीच आकर्षण का केंद्र दो युवराज, यानी कांग्रेस के राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव रहे. राज्य का समूचा चुनाव प्रचार अमूमन इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द दिखा.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 3/17

चुनाव प्रचार से पहले सपा की छवि कंप्यूटर और अंग्रेजी के विरोधी के रूप में बनी हई थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इस छवि को सुधारने की कोशिश की. वो खुद एक  साइकिल पर चुनाव प्रचार करते थे.

Advertisement
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 4/17

सत्ता हासिल करने की जंग में राहुल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूपी से बाहर के कांग्रेस विधायकों का सहयोग लिया. उन्होंने यूपी को 40 जोनों में बांट दिया. हर जोन में 10 विधानसभा क्षेत्र शामिल थे. प्रत्येक जोन का एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 5/17

राहुल जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापिस आने के लिए राज्य के मुस्लिम, कर्मी और दलित वर्ग पर अपने पक्ष में करना बहुत जरूरी है, इसलिए उन्होंने इस वर्ग से सीधे जुड़कर उनके दिल में अपनी जगह बनाने की हर संभव कोशिश की.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 6/17
राहुल ने यूपी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 18 विभानसभाओं में रोड शो किए.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 7/17
अपनी रैलियों के दौरान राहुल अन्य पार्टियों के नेताओं की अपेक्षा लोगों के काफी करीब जाकर प्रचार करते दिखे.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 8/17

राहुल गांधी ने यूपी की जनता को अपनी और खींचने के लिए केंद्र द्वारा बनाए गए सूचना के अधिकार, खाद्य सुरक्षा बिल और मनरेगा जैसी उपलब्धियों का जिक्र किया.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 9/17

राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं के चुनाव प्रचार अभियान के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में राहुल ने सूबे के अलग-अलग हिस्सों में 211 रैलियां कीं.

Advertisement
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 10/17

यूपी के दलितों और आम लोगों से जुड़ने के लिए राहुल अपनी रैलियों के दौरान हमेशा सफेद कुर्ता-पजामा पहने दिखे. दलितों के घरों में समय गुजारकर उन्होंने इस अपेक्षित वर्ग से जुड़ने की कोशिश की.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 11/17
राहुल ने पिछले साल 14 नवम्बर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की औपचारिक शुरुआत की थी.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 12/17
राहुल साबित करना चाहते हैं कि यूपी में कांग्रेस के लिए अमेठी-रायबरेली के अलावा और भी बहुत कुछ है.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 13/17

अखिलेश ने सपा उम्मीदवारों को चुनाव का टिकट देते वक्त उनकी छवि पर खासा ध्यान दिया.  बाहुबलियों की बजाय साफ-सुथरी छवि वाले प्रोफेशनल्स को टिकट देने पर ज्यादा जोर दिया गया.

दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 14/17
अखिलेश यादव ने सितंबर 2011 में साइकिल से 250 किमी की यात्रा कर चुनाव प्रचार शुरू किया.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 15/17
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने 2009 लोकसभा चुनाव में फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था, लेकिन राहुल गांधी के वफादार साथी राज बब्बर ने उन्हें मात खानी पड़ी.
Advertisement
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 16/17
अखिलेश यादव ने ही सपा में यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव को शामिल करने की से इंकार किया था.
दो युवराजों के बीच यूपी की जंग  | आइकॉन राहुल
  • 17/17

समाजवादी पार्टी के इतिहास में पहली बार इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कहा गया. अखिलेश का कहना  है कि उन्हें चार से पांच हजार फॉर्म प्राप्त हुए. अखिलेश और पार्टी के अन्य वरिष्ट नेताओं ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू भी लिए.

Advertisement
Advertisement