scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो

इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 1/16
2014 लोकसभा चुनाव में होने में अब लगभग साल भर वक्त बाकी है. इससे पहले आज तक ने देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. यह जानना चाहा है कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो कौन सी पार्टी या गठबंधन दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी. क्या यूपीए लगाएगी हैट्रिक या फिर एनडीए करेगा सत्ता में वापसी.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 2/16
देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे-नील्सन ने यह सर्वे किया. इस सर्वे 19 राज्यों के 102 लोकसभा क्षेत्रों और 204 विधानसभा क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया. इस सर्वे का सैंपल साइज है 12,823.

इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 3/16
इस सर्वे में जो आंकड़ें सामने आएं हैं उससे यह साफ हो गया है कि अगले चुनावों में त्रिशंकु लोकसभा के आसार हैं. हालांकि नतीजे एनडीए के पक्ष में जरूर हैं.
Advertisement
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 4/16
एनडीए को 198 से 208 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2009 की तुलना में 44 सीट ज्यादा है. वहीं यूपीए का कुनबा 152-162 सीटों पर सिमट सकता है. उसे 102 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. अनुमान के मुताबिक इन चुनावों में अन्य दल अहम बनकर उभरे सकते हैं. अन्य दलों के खाते में 178-188 सीटें जा सकते हैं यह 2009 लोकसभा चुनाव नतीजों की तुलना में 58 सीट ज्यादा होंगी.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 5/16
पूर्वी भारत (कुल सीटें: 142)
1. पूर्वी भारत में एनडीए को मामूली बढ़त मिल सकती है.
2. एनडीए को 45-55 सीट मिलने की उम्मीद (4 सीट का फायदा)
3. यूपीए को 27-37 मिलने की उम्मीद (19 सीट का घाटा)
4. अन्य दलों को 55-65 सीटें (15 सीट फायदा)
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 6/16
पूर्वी क्षेत्र में एनडीए को 24 फीसदी, यूपीए को 18.2 प्रतिशत और अन्य दलों 57.8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 7/16
पश्चिमी भारत (कुल सीटें: 116)
1. देश के पश्चिमी क्षेत्र में एनडीए को मामूली बढ़त मिल सकती है.
2. एनडीए को 72-82 सीटें मिलने की संभावना (14 सीट का फायदा)
3. यूपीए को 32-42 सीटें मिलने की संभावना (12 का नुकसान)
4. अन्य दलों को 0-5 सीटें ( 2 सीटों का नुकसान)
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 8/16
पश्चिमी भारत में एनडीए को 42.2 फीसदी, यूपीए को 37.6 प्रतिशत और अन्य दलों को 20.2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 9/16
उत्तर भारत (कुल सीटें: 151)
उत्तर भारत में एनडीए को भारी बढ़त मिलने का अनुमान.
एनडीए को 61-71 सीटें मिलने की संभावना. (39 सीटों का फायदा)
यूपीए को 37-47 सीटें मिल सकते हैं. (35 सीटों का नुकसान)
अन्य दलों को सीटें मिलने का अनुमान. (4 सीटों का नुकसान)
Advertisement
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 10/16
उत्तर भारत में एनडीए को 31.5 फीसदी, यूपीए को 25 फीसदी और अन्य को 43.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 11/16
दक्षिण भारत ( कुल सीटें: 134)
दक्षिण भारत में एनडीए और यूपीए को भारी नुकसान होने की संभावना
एनडीए को 5-15 सीटें मिलने की संभावना (13 सीटों का नुकसान)
यूपीए को 41-51 सीटें मिलने की संभावना (36 सीटों का नुकसान)
अन्य दलों को 73-83 सीटें मिलने का अनुमान (49 सीटों का फायदा)
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 12/16
दक्षिण भारत में यूपीए को 31.2 फीसदी, एनडीए को 11.4 और अन्य दलों को 57.4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 13/16
कर्नाटक राज्य में सीटों के लिहाज से एनडीए को 5-10, यूपीए को 15-20 और अन्य को 2-7 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 14/16
कर्नाटक राज्य में एनडीए को 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यूपीए को 44 फीसदी और अन्य दलों को 26 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 15/16
सर्वे में हिस्सा लेने वाले 35 फीसदी लोगों का मानना है कि राज ठाकरे,  बाला साहेब के असली उत्तराधिकारी हैं. वहीं 25 फीसद वोट उद्धव ठाकरे को मिले हैं.
Advertisement
इंडिया टुडे सर्वेः एनडीए का उदय तो यूपीए का पतन | वीडियो
  • 16/16
कांग्रेस पर सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर उठने वाले सवाल पर 40 फीसदी जनता का मानना है कि इसका इस्तेमाल रिटेल में एफडीआई पर सपा का समर्थन प्राप्त करने के लिए किया गया.
Advertisement
Advertisement