बॉलीवुड पर बायोपिक फिल्मों की होगी बौछार, कई हस्तियों पर बनाई जा रही हैं फिल्में.
फिल्म निर्देशक नीरज पांडे क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर एक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत करेंगे इसके अलावा
यह भी खबर है कि नीरज धोनी की इस बायोपिक फिल्म के बाद कपिल देव और वर्ल्ड कप 1983 पर भी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं.
लंबे अरसे से बॉलीवुड से दूर रहीं एक्ट्रेस मल्िलका शेरावत फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आएंगी. फिल्ममेकर के. एस बोकाडिया कि इस फिल्म को लेकर
लंबे अरसे से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म चर्चित भंवरी देवी की लाइफ पर बेस्ड है. हालांकि डायरेक्टर ने इस बात से साफतौर से इनकार किया
है. यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
देश के मशहूर सांइटिस्ट शिवकर बापुजी तलपड़े की लाइफ पर 'हवाईजादा' नाम की फिल्म बनने जा रही है. शिवकर बापुजी अपने समय के जाने माने
सांइटिस्ट रहे हैं. उन्हें भारत का पहला ड्रोन जहाज बनाने का श्रेय जाता है. यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी डायरेक्टर टोनी डिसूजा बायोपिक बना रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची इस फिल्म में अजहर की पहली पत्नी नौरीन का
रोल निभा रही हैं. इस बायोपिक में मोहम्मद अजहरुद्दीन का रोल इमरान हाशमी निभा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी फिल्म बनाई जा रही है. खबर है कि पीएम मोदी के रोल में हर तरह का किरदार प्ले करने वाले बेहतरीन एक्टर परेश रावल
नजर आएंगे.
मशहूर साहित्यकार और कवयित्री अमृता प्रीतम की लाइफ पर भी फिल्म बनने जा रही है. यह फिल्म अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के रिश्तों पर
आधारित है, हालांकि अमृता प्रीतम के घरवालों ने फिल्म का विरोध किया है. उनका मानना है कि अमृता कभी भी अपनी आत्मकथा पर फिल्म बनाए जाने के
पक्ष में नहीं थीं. इस फिल्म के लिए हीरो की तलाश अभी जारी है. क्योंकि इरफान खान ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है. फिल्म में उर्दू कवि
और गीतकार साहिर लुधियानवी के किरदार के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था.
'पीके' फिल्म के बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपने मुन्ना भाई यानी संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त का
रोल रणबीर कपूर अदा करेंगे.
बॉलीवुड की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर भी फिल्म बनने जा रही है. कुछ दिन पहले ही फोटोग्राफर जयेश सेठ ने ममता
कुलकर्णी की विवादित लाइफ पर फिल्म बनाने की बात कही थी. इस फिल्म में ममता कुलकर्णी के किरदार में बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन को साइन करने की
खबरें सामने आईं थीं, जिन्हें बाद में सनी लियोन ने खारिज कर दिया था.
मशहूर जादूगर पीसी सरकार पर भी फिल्म बनने जा रही है. दिवंगत पीसी सरकार भारत के सबसे नामी जादूगर थे. उनकी हवा में लड़कियों को उड़ाने
वाली ट्रिक काफी मशहूर थी. इसमें जादूगर का रोल करेंगे अक्षय कुमार. इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी फिल्म बन रही है. सचिन पर बनने वाली इस फिल्म को देशभर के 2000 सिनेमाघरों में रिलीज करने की
योजना बनाई जा रही है. फिल्म की सबसे खास बात यह है कि खुद सचिन तेंदुलकर भी इसमें एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण मुंबई की
एक प्रोडक्शन कंपनी '200 नॉट आउट' कर रही है.
अजुर्न रामपाल अपनी आगामी फिल्म 'डैडी' में गैंगस्टर गवली का किरदार निभा रहे हैं. इस रोल के चलते रामपाल पर बिना पुलिस की इजाजत लिए गैंगस्टर अरुण गवली से मिलने का आरोप है. गवली एक कॉरपोरेटर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है.अर्जुन को मुंबई पुलिस की ओर से समन भी भेजा जा चुका है.