scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप

ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 1/10
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है. जब वह सारी औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे तो फिर इंतजार रहेगा उनके भारत आने का.
वैसे, बराक ओबामा भारत आने वाले छठे अमेरिकी राष्ट्रपति थे और अपने कार्यकाल में वह दो बार भारत आए थे. वहीं ओबामा से पहले पांच अमेरिकी राष्ट्रपति भारत का दौरा कर चुके हैं.
ड्वाइट डेविट आइजनहावर: अमेरिका के 34वें राष्ट्रपति ड्वाइट डेविट आइजनहावर 1953 से 1961 तक सत्ता में रहे. राजनीति में आने से पहले आइजनहावर दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कमांडर थे. आइजनहावर दिसंबर 1959 में भारत दौरे पर आए.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 2/10
आइजनहावर जब भारत आए, उस वक्त देश की बागडोर जवाहर लाल नेहरू के हाथ में थी. इस तस्वीर में आइजनहावर राजघाट पर विजिटर कॉपी पर अपनी राय लिखते नजर आ रहे हैं. आइजनहावर के सम्मान में 13 दिसंबर को रामलीला मैदान में भोज आयोजित किया गया था.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 3/10
रिचर्ड मिलहस निक्सन: अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति रिचर्ड मिलहस निक्सन ने खुद पर महाभियोग चलने से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था. निक्सन 1969 से लेकर 1974 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे. निक्सन के बारे में कुछ भारतीय ऐसा मानते थे कि 1971 में पाक से हुई लड़ाई में निक्सन ने पाकिस्तान की मदद की थी. जुलाई 1969 में निक्सन भारत आए.
Advertisement
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 4/10
निक्सन का एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए इंदिरा गांधी. निक्सन भारत का दौरा करने वाले दूसरे राष्ट्रपति थे.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 5/10
जिमी कार्टर: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर साल 1978 में भारत आए. निक्सन के भारत आने के 9 साल बाद वो भारत आए. कार्टर जब भारत आए, तब देश में गैर कांग्रेसी मोरारजी देसाई की सरकार थी. कार्टर भारत में 3 दिन तक रुके थे.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 6/10
कार्टर के सम्मान में भारत में डांसर्स ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम कार्टर को इतना पसंद आया कि डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने स्टेज पर जाकर बच्चों के साथ तस्वीर खिचवाई.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 7/10
विलियम जेफरसन क्लिंटन: बिल क्लिंटन के नाम से मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति ने मार्च 2000 में भारत का दौरा किया. क्लिंटन भारत में सबसे ज्यादा वक्त तक रुकने वाले राष्ट्रपति हैं. क्लिंटन करीब पांच दिन भारत में रुके.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 8/10
क्लिंटन के दौरे के वक्त भारत के राष्ट्रपति केआर नारायणन थे. इस तस्वीर में क्लिंटन अपनी बेटी चेलेसा और तत्कालीन राष्ट्रपति नारायणन दिख रहे हैं.
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 9/10
जॉर्ज डबल्यू बुश: भारत आने वाले पांचवे राष्ट्रपति जॉर्ज डबल्यू बुश थे. बुश ने साल 2006 में भारत का दौरा किया. बुश ऐसे वक्त में भारत आए थे, जब 9/11 आतंकी हमले के खिलाफ अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध छेड़ा हुआ था.
Advertisement
ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत दौरा, कब आएंगे ट्रंप
  • 10/10
बराक ओबामा: बराक ओबामा साल 2010 में अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत आए. इसके बाद वह 2015 में भारत आए थे.
Advertisement
Advertisement