scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल

Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 1/22
वैलेंटाइंस डे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे भारत के ऐसे सेलेब्रिटीज की लव स्टोरीज के बारे में जो मिसाल बन गई. पहले प्यार हुआ... फिर इकरार हुआ और उसके बाद बंध गए ये शादी के बंधन में. इनके प्यार के बीच में भले ही कई अड़चनें आई हों लेकिन उन सारी अड़चनों को दूर करते हुए ये हमेशा के लिए एक हुए...
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 2/22
इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी
भारतीय राजनीति की में इंदिरा और फिरोज गांधी की लवस्टोरी बहुत चर्चित रही. कहते हैं कि दोनों की मुलाकात 1930 में हुई थी. आजादी की लड़ाई में इंदिरा की मां कमला नेहरू एक कॉलेज के सामने धरना देने के दौरान बेहोश हो गई थीं. उस समय फिरोज गांधी ने उनकी बहुत देखभाल की थी. कमला नेहरू का हालचाल जानने के लिए फिरोज अक्सर उनके घर जाते थे. इसी दौरान उनके और इंदिरा गांधी के बीच नजदीकियां बढ़ीं. फिरोज जब इलाहाबाद में रहने लगे उस दौरान वो आनंद भवन जाते रहते थे. फिरोज से इंदिरा की शादी 1942 में हुई. लेकिन जवाहर लाल नेहरू इस शादी के खिलाफ थे. हालांकि महात्मा गांधी के हस्तक्षेप के बाद दोनों की शादी हुई. फिरोज को बापू ने अपना सरनेम भी दिया. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इंदिया और फिरोज साथ में जेल भी गए. हालांकि शादी के बाद दोनों के बीच काफी लड़ाइयां हुईं. 1949 में इंदिरा दोनों बच्चों (राजीव और संजय गांधी) के साथ अपने पिता का घर संभालने के लिए फिरोज को छोड़कर चली गईं जबकि संजय लखनऊ में ही रहे. यहीं से फिरोज ने नेहरू सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया और कई बड़े घोटालों को उजागर किया. बाद के सालों में फिरोज गांधी की तबीयत खराब होने लगी. उस दौरान उनकी देखभाल के लिए इंदिरा गांधी मौजूद थीं. 8 सितंबर, 1960 को हार्ट अटैक से फिरोज गांधी का निधन हो गया था.

Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 3/22
सोनिया गांधी और राजीव गांधी
गांधी परिवार की दूसरी सबसे चर्चित लवस्टोरी रही राजीव और सोनिया की. अगर इनकी लवस्टोरी को 'लव एट फर्स्ट साइट' कहा जाए तो गलत नहीं होगा. सोनिया इटली के साधारण परिवार से थीं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं. यहीं उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई थी. सोनिया पढ़ाई के साथ ग्रीक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब भी करती थीं. इसी रेस्टोरेंट में एक बार राजीव आए. दोनों की नजरे मिलीं और प्यार की शुरुआत हुई. सोनिया ने अपनी फैमिली को खत लिखकर बताया कि वो एक भारतीय लड़के से प्यार करती हैं. राजीव का प्यार ही उन्हें भारत लेकर आया और वो यहीं की होकर रह गईं. दोनों ने 1968 में शादी की. 1970 में राहुल और 1972 में सोनिया ने प्रियंका जो जन्म दिया. कहते हैं कि सोनिया को अक्सर ही नीली आंखों वाले राजकुमार के सपने आते थे. राजीव गांधी की आंखें भी नीली ही थीं. सोनिया राजनीति में नहीं आना चाहती थीं लेकिन 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्हें राजनीति में आना पड़ा.
Advertisement
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 4/22
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी
देश के सबसे बड़े सियासी खानदान की बेटी प्रियंका गांधी और बड़े बिजनेसमैन खानदान का चिराग रॉबर्ट वाड्रा. दोनों के बीच की लवस्टोरी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी लवस्टोरी के राज खोले. रॉबर्ट ने बताया था कि जब वो ब्रिटिश स्कूल में साथ पढ़ते थे तो उन्हें लगता था कि प्रियंका उनमें दिलचस्पी रखती हैं. दोनों में काफी बातचीत होती थी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं. दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदलने लगी. प्रियंका की सादगी पर रॉबर्ट का दिल आ गया था. कहा जाता है कि जब रॉबर्ट ने प्रियंका से शादी का फैसला किया था तब रॉबर्ट के पिता इससे खुश नहीं थे. हालांकि बाद में वो शादी के लिए राजी हो गए और रॉबर्ट-प्रियंका 1997 में शादी के बंधन में बंधे.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 5/22
दिलीप कुमार और सायरा बानो
बॉलीवुड का ऐसा कपल जो आज भी उतना ही क्यूट लगता है, जितना अपनी शादी के समय लगता था. दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच प्यार आज तक जवां दिखाई देता है. दोनों के बीच की लवस्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. सायरा मशहूर एक्ट्रेस नसीम बानो की बेटी हैं. सायरा बचपन से दिलीप कुमार की फिल्में देखती थीं और उनकी बहुत बड़ी फैन भी रही हैं. शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली' के साथ सायरा ने बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म से सुपरहिट हो गईं. इसके बाद उन्होंने राजेंद्र कुमार के साथ कई फिल्में की. रील लाइफ में सुपरहिट जोड़ी की रियल लाइफ में रोमांस की खबरें आने लगीं. नसीम बानो इन सब अफवाहों से बहुत टेंशन में आ गई. राजेंद्र एक तो हिंदू थे इसके अलावा शादीशुदा और तीन बच्चों के बाप भी थे. नसीम बानो ने दिलीप कुमार को सायरा को समझाने का जिम्मा सौंपा. 23 अगस्त 1966 को सायरा ने अपनी बर्थडे पार्टी में लगभग पूरे बॉलीवुड को इनवाइट किया. दिलीप कुमार इस पार्टी में नहीं पहुंचे. दिलीप कुमार के नहीं आने से सायरा बहुत अपसेट थीं. राजेंद्र कुमार इस पार्टी में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. नसीम बानो खुद दिलीप कुमार के पास गईं और उन्हें पार्टी में आने के लिए कहा. नसीम बानो को दिलीप साहब न नहीं कह सके और पार्टी में पहुंचे. उन्होंने सायरा को राजेंद्र कुमार से दूरी बनाने के लिए कहा. सायरा ने इसके लिए एक शर्त रखी. वो शर्त ये थी कि इसके लिए दिलीप साहब को उनसे शादी करनी होगी. दिलीप साहब भी सायरा की जिद के आगे झुक गए और दोनों ने 4 नवंबर 1966 को शादी कर ली.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 6/22
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी की लवस्टोरी भी सुपरहिट है. फिल्म 'शोले' में दोनों ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और खुद एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कहते हैं धर्मेंद्र और हेमा की लवस्टोरी शोले के सेट से ही शुरू हुई थी. शोले की शूटिंग के दौरान इन दोनों की लवस्टोरी परवान चढ़ी और दोनों के प्यार के चर्चे भी आम हो गए. धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे लेकिन यहीं इनकी लवस्टोरी में आया एक ट्विस्ट. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. हिंदू होने के नाते धर्मेंद्र पहली पत्नी से तलाक किए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. दूसरी शादी के लिए धर्मेंद्र ने 21 अगस्त, 1979 को इस्लाम कबूल किया. समाज से बगावत करते हुए धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की और हेमा ने भी दूसरी पत्नी होना स्वीकार किया. धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने अपने पापा की दूसरी शादी का बहुत विरोध किया. आज भी धर्मेंद्र हेमा के साथ भले ना रहते हों लेकिन दोनों के बीच का प्यार हर प्यार करने वाले के लिए एक मिसाल है.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 7/22
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया की लवस्टोरी की शुरुआत 1970 में पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी. इसके बाद दोनों 'गुड्डी' के सेट पर मिले. उस समय जया सुपरस्टार थीं जबकि अमिताभ स्ट्रगलिंग एक्टर. अपने एक इंटरव्यू मे जया बच्चन ने कहा था, 'अमिताभ के साथ मेरा इंट्रोडक्शन गुड्डी के सेट पर कराया गया था. हरिवंश राय बच्चन के बेटे होने के नाते मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई. मुझे ऐसा लगा था वो अलग हैं. मुझे बहुत जल्द ही उनसे प्यार हो गया था.' वहीं बिग बी बता चुके हैं कि 'एक नजर' के सेट पर उन्हें जया बच्चन से प्यार हो गया था. दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ तो अड़चन का आना भी लाजमी था. कहते हैं कि राजेश खन्ना जया के बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्हें अमिताभ के साथ जया की नजदीकी पसंद नहीं थी. राजेश खन्ना ने जया को कई बार अमिताभ के साथ घूमने फिरने के लिए भी मना किया. हालांकि जया और अमिताभ की लवस्टोरी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा. 'जंजीर' की सफलता का जश्न जया लंदन में अमिताभ के साथ मनाना चाहती थीं लेकिन अमिताभ का परिवार बिना शादी के इन दोनों के इस तरह साथ जाने के खिलाफ था. फिर क्या था दोनों ने शादी की और उसी दिन लंदन भी चले गए. लेकिन अभी अमिताभ-जया के प्यार का सबसे बड़ा इम्तिहान बाकी था. दोनों के प्यार के बीच एक 'रेखा' खिंची 1976 में. 'दो अंजाने' के सेट पर शुरू हुई अमिताभ और रेखा की लवस्टोरी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो जया और अमिताभ के बीच दूरियों का बढ़ना लाजमी था. इतना ही नहीं इस लव ट्रैंगल को लेकर फिल्म भी बनी. यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' रेखा, जया और अमिताभ की साथ में आखिरी फिल्म थी. इसके बाद अमिताभ और जया बड़े पर्दे पर कभी साथ नहीं दिखे.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 8/22
सुनील दत्त और नरगिस-
कुछ लवस्टोरी ऐसी होती हैं जो आपका दिल छू जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाती हैं. सुनील दत्त और नर्गिस की लवस्टोरी भी ऐसी ही कुछ रही जो आपके दिलों में हमेशा बसी रहेगी. नर्गिस सुपरस्टार राज कपूर के साथ डेट कर रही थीं लेकिन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. बात इतनी बिगड़ चुकी थी कि नर्गिस खुदकुशी करने की सोचने लगी थीं. यहीं पर उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. 'मदर इंडिया' के सेट पर सुनील दत्त और नर्गिस की नजदीकियां कुछ इस तरह बढ़ीं- 'फिल्म में एक आग लगने का सीन था जिसकी शूटिंग होनी थी. शूटिंग के दौरान नर्गिस आग की लपटों में घिर गई थीं. अपनी पर्सनल लाइफ से दुखी नर्गिस ने इस आग से बाहर निकलने की कोशिश भी नहीं की. सुनील आग में कूदे और नर्गिस को बचाया. इस दौरान दोनों काफी जल गए थे. नर्गिस की हालत फिर भी सही थी लेकिन सुनील की हालत बिगड़ गई थी. नर्गिस रातभर सुनील के साथ हॉस्पिटल में बैठी रहीं. इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए नर्गिस ने सुनील दत्त को होश में लाने की पूरी कोशिश की.' यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुईं. सुनील भी नर्गिस का पूरा ध्यान रखते थे. नर्गिस को तो मानो एक नई जिंदगी सी मिल गई. 'मदरइंडिया' की शूटिंग चल रही थी इसलिए दोनों ने अपनी लवस्टोरी को छुपाए रखा. फिल्म में नर्गिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था, दोनों को ऐसा लगा था कि अगर वो शादी करेंगे को इससे विवाद खड़ा हो सकता है. दोनों 1958 में शादी की. 1981 में नर्गिस का निधन हुआ.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 9/22
नीतू सिंह और ऋषि कपूर
बॉलीवुड का सबसे क्यूट रील और रियल लाइफ कपल. ऋषि कपूर और नीतू सिंह के चेहरे पर आज भी प्यार का खुमार साफ नजर आता है. कहते हैं जब नीतू सिंह ने ऋषि कपूर के साथ डेट करना शुरू किया था उस समय उनकी उम्र महज 14 साल की थी. ऋषि कपूर बॉलीवुड में पांव जमा चुके थे और नीतू सिंह ने अपना फिल्मी करियर शुरू ही किया था. दोनों ने 'जहरीला इंसान' में पहली बार साथ काम किया. नीतू और ऋषि कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत हिट हुई और दोनों ने बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्में दी. फिल्मों के सेट पर ऋषि अपनी हरकतों से नीतू को बहुत परेशान करते थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. इनके प्यार का असली इम्तिहान शादी के बाद शुरू हुआ. कपूर खानदान की बाकी बहुओं की तरह नीतू ने भी शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया. ऐसी खबरें आईं कि ऐसा करने के लिए नीतू को फोर्स किया गया था. हालांकि नीतू ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा था कि वो अपनी खुशी से ये सब कर रही हैं. बीच में ऐसी भी खबरें आई थीं कि ऋषि को शराब की बुरी लत लग गई थी, इतना ही नहीं नीतू ने ऋषि के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस भी दर्ज कराया था. इन सबके बाद नीतू ने ऋषि कपूर का घर छोड़ दिया था. लेकिन ऋषि कपूर का प्यार एक बार फिर उन्हें घर वापस ले आया. 30 साल बाद दोनों ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की. फिल्म 'लव आजकल' में दोनों साथ नजर आए. इसके बाद 'जब तक है जान' और 'दो दूनी चार' में भी इन दोनों ने साथ काम किया.
Advertisement
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 10/22
सचिन तेंदुलकर और अंजली
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही जहन में जो पहली चीज आती है वो क्रिकेट है. लेकिन जितना शानदार सचिन का क्रिकेटिंग करियर है उतनी ही उनकी लवस्टोरी भी. सचिन और अंजली के बीच 'लव एट फर्स्ट साइट' हुआ. दोनों ने एकदूसरे को पहली बार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा था. 1990 में सचिन अपने पहले क्रिकेटिंग टूर से लौट रहे थे और अंजली अपनी मां को रिसीव करने आई थीं. इसके बाद सचिन और अंजली एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिले. दोनों ने पांच साल डेट की. अंजली सचिन से 6 साल बड़ी हैं और पेशे से डॉक्टर थीं. सचिन के लिए क्रिकेट जुनून है तो अंजली को क्रिकेट का C भी नहीं पता था. सचिन से मिलने के बाद उन्होंने क्रिकेट के बारे में पढ़ना शुरू किया. 1995 में दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद से ही साथ हैं. अंजली ने परिवार के लिए अपना करियर छोड़ा. सचिन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा था- 'जब मैं अंजलि से पहली बार मिला, वह जिंदगी का एक खुशनुमा पल था. हमारी शादी होने के बाद वे हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं. डॉक्टर होने के नाते उनके सामने बहुत अच्छा करियर था, लेकिन जब हमने परिवार बढ़ाने के बारे में सोचा तो उन्होंने अपने करियर को त्याग दिया और मुझे कहा कि आप खेलना जारी रखो. मेरे साथ रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अंजलि मेरी जिंदगी की बेस्ट पार्टनर है.'

Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 11/22
श्री देवी और बोनी कपूर
श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी शुरू हुई थी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के साथ. बोनी कपूर के लिए ये 'लव एट फर्स्ट साइट' था. बोनी ने श्रीदेवी को एक तमिल फिल्म में देखा था और देखते ही प्यार हो गया था. बोनी कपूर अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्रीदेवी को लीड एक्ट्रेस लेना चाहते थे. बोनी जब श्रीदेवी से पहली बार मिले तो उन्होंने हिंग्लिश में बोनी से बात की. फिल्म के ऑफर पर श्रीदेवी ने जवाब दिया कि उनकी मां ये सब देखती हैं. बोनी ने श्रीदेवी की मां से फिल्म के लिए बात की तो उन्होंने 10 लाख रुपये फीस मांगी, बोनी ने श्रीदेवी को 11 लाख रुपये में साइन किया क्योंकि वो उनके करीब आना चाहते थे. श्रीदेवी बहुत इंट्रोवर्ट हैं और शूटिंग के दौरान भी काफी सीरियस रहती थीं. एक दिन हिम्मत करके बोनी ने श्रीदेवी को प्रपोज किया और उन्होंने भी हां कर दी. बोनी पहले से शादीशुदा थे और मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की. दोनों की शादी को लंबा समय हो चुका है लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 12/22
शाहरुख खान और गौरी
1984 में गौरी से मिलने के बाद आज तक जिस तरह शाहरुख उनके प्यार में डूबे नजर आते हैं उसे देख कर कहा जा सकता है कि इस प्यार में बहुत गहराई है. अपने प्यार को पाने के लिए शाहरुख को हर तरह की लड़ाई लड़नी पड़ी. सबसे बड़ी लड़ाई तो रिलीजन की थी. पंजाबी ब्राह्मण और प्योर वेजिटेरियन फैमिली को मनाना शाहरुख के लिए लोहे के चने चबाने जैसा था. उसके ऊपर शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के जुगाड़ में थे जिससे हालात और भी बिगड़ गए. यह सब कुछ करना जैसे नामुमकिन था. सबसे पहले गौरी की फेमिली इस रिश्ते पर राजी नहीं थी. फिर खुद गौरी शाहरुख के पजेसिव नेचर से परेशान थीं जो उनके बाल तक खुले रख कर बाहर आने पर नाराज होते थे कि उनकी सुंदर गलर्फ्रेंड को कोई दूसरा ना देख पाए. इस सबसे बाहर निकलने के लिए गौरी घबरा कर अपने कुछ फ्रेंडस के साथ मुंबई चली आईं. उनका जो कदम शाहरुख से दूर आने के लिए उठा वही फाइनल मूव साबित हुआ. गौरी के प्यार में पागल शाहरुख को अपनी मां का पूरा सपोर्ट मिला हुआ था. उनकी लव स्टोरी सुन कर शाहरुख की मां ने उन्हें  10,000 रुपये दिए और अपने लेडी लव को वापस लाने का हौसला भी दिया. सारे विरोध को फेस करते हुए दोनों ने डिसाइड कर लिया की अब उनकी एक ही मंजिल है और एक ही रास्ता. अपनी फैमली में शाहरुख को एंट्री दिलाने के लिए पहले गौरी ने उन्हें हिंदू ही बताया जिसका नाम अभिनव था. इससे पहले भी अपने फर्स्ट सीरियल फौजी के करेक्टर अभिमन्यु के नाम से वो गौरी के बर्थडे में पार्टीसिपेट कर चुके थे तो उन दोनों को लगा कि यही सही आइडिया है घर में जगह बनाने का हांलाकि अब गौरी मानती हैं कि वो बेहद बचकानी कोशिश थी. फाइनली छह साल लंबी कोर्टशिप के बाद फैमिली के सर्पोट से 1991 में शाहरुख और गौरी की शादी हुई.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 13/22
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी रही है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की. दोनों फिलहाल 'हैप्पिली मैरिड' हैं लेकिन शादी से पहले इन दोनों की लव लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए. ऐश्वर्या की जिंदगी में सलमान खान ने भूचाल मचाया तो साथ देने पहुंचे विवेक ओबराय. सलमान खान की हरकतों से तंग आकर उनसे ब्रेकअप करने वाली ऐश्वर्या और विवेक का रिलेशनशिप भी ज्यादा दिन नहीं चल सका था. वहीं अभिषेक बच्चन की तो करिश्मा कपूर से सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन दोनों की सगाई टूटी. इसके बाद अभिषेक ने खुद को पूरी तरह से काम में झोंक दिया. खबरें आने लगी कि रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हुई. कहते हैं फिल्म 'बंटी और बबली' के आइटम सॉन्ग 'कजरारे कजरारे...' के बाद ऐश और अभि के बीच प्यार की शुरुआत हुई. दोनों ने डेट करना शुरू किया लेकिन मीडिया से दूरी बनाई रखी. इसके बाद 'उमराव जान', 'गुरु', और 'धूम-2' में दोनों ने साथ काम किया. नजदीकियां और बढ़ीं. 20 अप्रैल 2007 को दोनों ने शादी कर ली. कहते हैं ऐश्वर्या और अभिषेक की कुंडली में कुछ दोष था जिसे दूर करने के लिए वाराणसी में पूजा भी कराई गई थी. इस पूजा में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के अलावा बिग बी और जया बच्चन भी शामिल हुए थे.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 14/22
सैफ अली खान और करीना कपूर
'सैफीना' की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब करीना और शाहिद कपूर का ब्रेक अप हुआ. कहते हैं फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच दोस्ती हुई. 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद का ब्रेक अप हुआ था. इस दौरान सैफ अली खान ने करीना के साथ काफी समय बिताया. सैफ की एक शादी हो चुकी थी, 1991 में अमृता सिंह से शादी के बाद दोनों 2004 में अलग हो गए थे. सैफ ने करीना के साथ काफी समय बिताया. अक्टूबर 2007 से दोनों डेटिंग करना शुरू किया. इसके बाद दोनों अक्सर साथ ही नजर आते थे. सैफ ने तो अपने हाथ पर 'करीना' के नाम का टैटू भी कराया. 16 अक्टूबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 15/22
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को अगर बॉलीवुड का सबसे 'क्यूट कपल' कहा जाए तो गलत नहीं होगा. दोनों ने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. कहते हैं कि रितेश और जेनेलिया डिसूजा के बीच करीब नौ साल अफेयर रहा, लेकिन उन्होंने कभी इस रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था. जेनेलिया का नॉन मराठा होना रितेश के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम थी. इस वजह से उन्हें अपने परिवार को इस शादी के लिए तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी. दोनों ने पारंपरिक मराठी रीति-रिवाज से शादी के बाद चर्च में भी शादी की. भले ही बॉलीवुड की रील लाइफ में इनकी जोड़ी हिट न हुई हो लेकिन रीयल लाइफ में ये जोड़ी सुपरहिट है.
Advertisement
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 16/22
सौरव गांगुली और डोना
सौरव गांगुली और डोना की लवस्टोरी किसी हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दादा मैदान पर अपने बागी तेवर के लिए मशहूर हैं लेकिन उनकी लवस्टोरी में भी बगावत थी. सौरव और डोना पड़ोसी थे. दोनों बचपन से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. हालांकि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इंग्लैंड में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए जा रहे गांगुली ने उससे पहले डोना को प्रपोज किया. डोना ने भी हां कर दी. लेकिन दोनों परिवार वालों को इस रिश्ते से ऐतराज था. 12 अगस्त 1996 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इनकी शादी के बारे में जानने के बाद परिवार वालों ने खूब विरोध किया लेकिन कहते हैं न 'जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा...' विरोध के बाद दोनों परिवार वालों ने 21 फरवरी 1997 को पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवाई. डोना ओडीसी डांसर हैं.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 17/22
अर्जुन रामपाल और मेहर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और मिस इंडिया रह चुकीं मेहर 15 साल से साथ हैं. अर्जुन रामपाल मॉडलिंग में आने से पहले मेहर के बहुत बड़े फैन थे, इतना ही नहीं उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मेहर के इतने बड़े फैन थे कि उनके पोस्टर अपने रूम में लगा रखा था. अर्जुन ने जब मॉडलिंग शुरू की थी कि उस समय मेहर कामयाब मॉडल थीं और अपनी पहचान बना चुकी थीं. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर शादी. अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं. रितिक रोशन और सुजैन के तलाक की खबरें आई तो इसके लिए जिम्मेदार अर्जुन रामपाल को बताया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि अर्जुन से सुजैन की नजदीकी के चलते रितिक उनसे दूर हुए. हालांकि खुद सुजैन ने इन खबरों का खंडन किया और इसे सिरे से नकार दिया.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 18/22
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान बॉलीवुड के सबसे 'हॉट कपल्स' में शुमार हैं. इनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प और 'हॉट' है. 1993 में 'मिस्टर कॉफी' के लिए ऐड शूट के लिए मलाइक अरोड़ा और अरबाज खान को साथ में साइन किया गया था. ऐड शूट इतना हॉट था कि इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. विवाद एक तरफ था लेकिन यहीं से शुरू हुई मलाइका और अरबाज की लव स्टोरी. दोनों ने काफी समय साथ बिताया. एलबम सॉन्ग्स में साथ नजर आए. पांच साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी की. आज भी उनका प्यार वैसे ही जैसे शुरू में था. भले ही 'मिस्टर कॉफी' का वो ऐड न चला हो लेकिन इस ऐड के जरिए इन दोनों की जिंदगी में खुशियां भर गईं. दोनों पहले ही कह चुके हैं कि एक-दूसरे से शादी करना इनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल है.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 19/22
अखिलेश यादव और डिंपल यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी सिंपल और स्वीट है. अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे ही थे कि उनकी मुलाकात डिंपल से हुई. उस समय अखिलेश 25 साल के थे जबकि डिंपल की उम्र 21 थी. अखिलेश फुटबॉल के दीवाने थे और डिंपल को घुड़सवारी का शौक था. डिंपल बहुत अच्छी पेंटर हैं वहीं अखिलेश को मेटालिका (हार्ड रॉक) सुनना बहुत पसंद है. दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं लेकिन कहते हैं न 'अपोजिट अट्रैक्ट्स' यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. मुलायम सिंह को ये रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन अखिलेश अपनी जिद पर अड़े रहे. अखिलेश ने अपने पिता को मनाया, कहते हैं अमर सिंह ने मुलायम सिंह को मनाने में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों के बीच रोमांस चला और फिर नवंबर 1999 में अखिलेश और डिंपल की शादी हो गई.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 20/22
अजय देवगन और काजोल
अंग्रेजी में एक कहावत है 'अपोजिट अट्रैक्ट्स' अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी पर ये बिल्कुल सटीक कहावत है. काजोल बहुत मस्त और जिंदादिल हैं जबकि अजय एकदम सीरियस और शाई. दोनों ने चार साल डेट करने के बाद 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी. जब काजोल और अजय के लव अफेयर की खबरें आई थीं तब कहा जा रहा था कि इनका रिलेशन ज्यादा टाइम तक नहीं रहेगा, लेकिन ये कपल शुरू से अब तक साथ है. दोनों ने शादी के बाद भी कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन इनके बीच कभी दूरियां नहीं आई. ऐसी खबरें आई थीं कि शादी के बाद अजय का किसी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस पर काजोल ने कहा था, 'मुझे पता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसी है और कैसी बाते होती हैं, जब तक दो लोगों के बीच पूरा ट्रस्ट न हो वो साथ नहीं रह सकते.' इतना ही नहीं शादी के शुरुआती सालों में कहा जा रहा था कि अजय के घरवालों से काजोल की बनती नहीं है लेकिन काजोल इन सारी खबरों को बकवास करार दिया था. परिवार की जिम्मेदारी आने के बाद काजोल ने बॉलीवुड से ब्रेक भी लिया. काजोल की पहली प्राथमिकता हमेशा से उनका परिवार ही रहा है.
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 21/22
आमिर खान और किरण रॉव
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण रॉव की लवस्टोरी भी बिल्कुल 'परफेक्ट' है. आमिर का पहला प्यार हालांकि रीना दत्त थी. दोनों ने शादी भी की और 15 साल साथ भी रहे. लेकिन दोनों के बीच दूरियां आई और तलाक हो गया. इसके बाद आमिर की जिंदगी में आईं किरण रॉव. फिल्म 'लगान' के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकीं किरण और आमिर की मुलाकात हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई. दोनों ने बहुत लंबा समय साथ बिताया. 2005 में दोनों ने शादी कर ली. किरण रॉव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी शादी आमिर खान से होगी. वहीं आमिर ने कहा कि वो जब भी किरण से बात करते थे या उनके साथ होते थे तो अपनी टेंशन भूल जाते थे जिससे उन्हें अहसास हुआ कि वो किरण के प्यार में गिरफ्तार हो चुके हैं. एक बार आमिर लंदन गए हुए थे और किसी बात से बहुत ज्यादा परेशान थे तभी उनके पास किरण का फोन आया और 1 घंटा उनसे बात करने के बाद आमिर अपनी टेंशन भूल चुके थे.
Advertisement
Valentine's Day: ऐसी प्रेम कहानियां जो बन गईं मिसाल
  • 22/22
एम एस धोनी और साक्षी
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी लव स्टोरी भी काफी 'कूल' है. धोनी और साक्षी की मुलाकात भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान हुई थी. साक्षी रावत तब ताज होटल में इंटर्नशिप कर रही थीं और धोनी टीम के साथ उस होटल में ठहरे हुए थे. साक्षी ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. यहीं पर दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर लिए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. इस बीच धोनी के बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से संबंधों के चर्चे भी हुए, लेकिन धोनी की लव स्टोरी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. धोनी और साक्षी रांची के डीएवी श्यामली स्कूल के दोस्त हैं. दोनों के पिता एक ही कंपनी में काम किया करते थे. साक्षी का परिवार उनके पिता के रिटायरमेंट के बाद देहरादून चला गया था और धोनी का परिवार रांची में बस गया. फिर दोनों की मुलाकात कोलकाता के ताज होटल में हुई और चट मंगनी, पट ब्याह हो गया. 4 जुलाई 2010 देहरादून के निकट एक रिसॉर्ट में एक निजी समारोह में धोनी ने अपनी मंगेतर साक्षी रावत के साथ शादी रचाई. शादी से एक दिन पहले ही साक्षी और धोनी की सगाई हुई.
Advertisement
Advertisement