'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फेम वरुण धवन, नर्गिस फाखरी और इलियाना अपनी अाने वाली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का प्रमोशन करने टीवी रियल्टी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में पहुंचे.
शो के दौरान तीनों ने एंकर भारती और वीजे एंडी के साथ खूब मस्ती की.
नर्गिस और इलियाना कैमरे को पोज देते हुए. फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने किया है.
कैमरे को पोज देती नर्गिस फाखरी. नर्गिस इससे पहले रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' कर चुकी हैं.
इलियाना डिक्रूज कैमरे को पोज देते हुए. फिल्म तेलुगू फिल्म 'कंडीरीगा' का रीमेक है.