वरुण धवन अपनी नई फिल्म 'बदलापुर' का गाना 'मरजानिया' बिग बॉस 8 के सेट पर सलमान खान की मौजूदगी में लॉन्च करेंगे.
सलमान खान पहले ही ट्विटर पर वरुण की जमकर तारीफ कर चुके हैं.
सलमान ने 'बदलापुर' के टीजर के बारे में ट्विटर पर लिखा, 'वाह यार! कमाल करते हो मिस्टर वरुण. बदलापुर?..फिल्म अच्छी जान पड़ती है. बाप का रिकॉर्ड तोड़ दो जल्दी, तुमसे बेहद खुश हूं.’
शो के दौरान अपने खास अंदाज में डांस करते वरुण धवन.
वरुण धवन बिग बॉस के सेट पर ही नहीं बल्कि घर के अंदर भी गए. यहां उन्होंने शो के प्रतियोगियों से खूब बातचीत की.
वरुण बिग बॉस के घर में गए तो वहां उनका जमकर स्वागत हुआ. किसी ने गले मिलकर उनका अभिवादन किया तो किसी ने हाथ मिलाकर.
अपनी आगामी फिल्म ‘बदलापुर’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर में पहुंचे वरुण हर प्रतियोगी से ऐसे मिले जैसे वे उन्हें लंबे समय से जानते हों.
वरुण धवन ने बिग बॉस के घर में खूब ठहाके लगाए. उन्होंने घर के प्रतियोगियों के साथ अट्ठाहास योग भी किया.