यंग स्टार वरुण धवन ने फिल्म 'ABCD 2' की शूटिंग की शुरुआत के मौके पर शेयर की सेल्फी.
डांस फिल्म 'ABCD 2' में हेप लुक में एक साथ्ा लीड रोल में नजर आएंगे वरुण और श्रद्धा.
फिल्म 'ABCD 2' में अपने किरदार के लिए श्रद्धा कपूर ने अपनी बॉडी बनाई है. इसके लिए वे स्ट्रिक्ट डाइट को भी फोलो कर रही हैं.
रोमांस फिल्में करने के बाद पहली बार किसी डांस फिल्म में श्रद्धा नजर आएंगी. श्रद्धा इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
रेमो डिसूजा की 'ABCD 2' फिल्म में श्रद्धा लूज पैंट्स और कैप पहने डांस करेंगी.