पाकिस्तानी अभिनेत्री और भारत में बिग बॉस-4 से चर्चा में आई वीना मलिक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. वीना ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का अनोखा रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनाम किया है.
वीना मलिक ने दावा किया है कि एक मिनट में सबसे ज्यादा 'किस' अपने हाथों पर लेकर उन्होंने ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
सलमान खान के नाम पर एक मिनट में 108 'किस' का रिकॉर्ड था.
वीना मलिक ने एक मिनट में अपने हाथ पर 137 'किस' करवा कर ये रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
एक शो के दौरान सलमान खान के हाथ पर 108 बच्चों ने एक मिनट के भीतर किस किया था, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.
वीना मलिक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद जमकर खुशी मनाई.
वीना मलिक ने कहा, 'मैंने ये कर दिखाया. सलमान खान के 108 किसेज का रिकॉर्ड तोड़ डाला. और आप गलत ना समझे ये सारे किस मेरे हाथों पर हैं.'
वीना मलिक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अपने प्रशंसकों से अपने हाथ पर 'किस' करवाया.
वीना मलिक के प्रशंसकों ने भी इसका खूब आनंद उठाया.
लोगों ने भी वीना का इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने खूब सहयोग किया.
सलमान खान ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा में 108 किस का रिकॉर्ड बनाया था.
वीना मलिक ने एक मिनट में अपने हाथों पर 137 किस कराए और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वीना मलिक वैसे भी अपने 'बोल्ड' कारनामों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
बिग बॉस में वीना मलिक अष्मित पटेल के साथ रोमांस करने के लिए चर्चा में रही थीं.
26 फरवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर वीना मलिक ने ये रिकॉर्ड तोड़ा.
इस तरह से वीना मलिक ने अपने जन्मदिन को और भी यादगार बना लिया.
इस तरह से उनके प्रशंसकों ने वीणा को अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां भी दे दीं.
वीना मलिक ये रिकॉर्ड तोड़कर काफी खुश दिखाई दी.
और हों भी क्यों नहीं उन्होंने बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का रिकॉर्ड जो तोड़ा है.
इस दौरान वीना मलिक व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट में नजर आईं.