अपनी आने वाली मूवी 'जिंदगी 50-50' के लिए वीना मलिक ने प्रोमोशन का नया तरीका अपनाया है. प्रोमोशन के लिए उन्होंने मुंबई के सबसे पुराने रेड लाइट एरिया में कंडोम बांटे.
प्रोमोशन के दौरान वीना मलिक के साथ उनके सहयोगी कलाकार राजन वर्मा भी मौजूद रहे. 'जिंदगी 50-50' को राजीव रुइया डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीना मलिक ने बताया कि कंडोम के इस्तेमाल से सेक्स से होने वाले कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.
मूवी 'जिंदगी 50-50' में वीना मलिक एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखेंगी.
वीना की भूमिका किसी हाई प्रोफाइल वेश्या वाली नहीं है, जैसे कि बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं.