अपनी अगली फिल्म 'सुपरमॉडल' की सफलता की मन्नत मांगने के लिए वीना मलिक लालबाग राजा के दरबार पहुंची.
वीना ने बप्पा के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया.
वीना मंदिर में गुलाबी रंग की साड़ी में पहुंची.
फिल्म 'सुपरमॉडल' के लिए वीना मलिक ने नौ किलो वजन घटाया है.
फिल्म 'सुपरमॉडल' में वीना के साथ अश्मित पटेल भी हैं.
फिल्म की सफलता की दुआ मांगने के लिए वह मुंबई के माहिम दरगाह भी गई थी.
इन दिनों वह अपनी फिल्म की सफलता के लिए हर जगह मन्नत मांगने पहुंच रही हैं.
इस फिल्म में वीना मलिक ने बहुत से बोल्ड सीन दिए हैं.