'वीना का विवाह' रीयलिटी शो के जरिए पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक अपने मिस्टर राइट को ढूढेंगी. वीना ने कहा कि 'बिग बी' जैसे इंसान से वो शादी करना चाहेंगी.
टीवी सीरियल 'मूवर्स एंड शेकर्स' पर आईं वीना मलिक अमिताभ बच्चन के अलावा शो के एंकर शेखर सुमन से भी काफी प्रभावित हैं.
विवादों में घिरी रहने वाली वीना ने कहा कि लोगों को हैंडल करना उन्हें अच्छी तरह आता है.
वीना मलिक ने कहा कि उन्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता है. लोगों की आलोचना और तारीफ दोनों को मैं एक ही तरह से हैंडल करती हूं.
शेखर सुमन ने भी वीना मलिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वीना जैसा महसूस करती हैं वैसा ही बोलती हैं, दिखावा नहीं करती हैं.
इस शो के दौरान वीना मलिक ने अपना डांसिंग टैलेंट भी लोगों को दिखाया.
इस दौरान वीना ने जमकर पोज भी दिए.
वीना मलिक ने 'बिग बॉस' के चौथे संस्करण से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
'बिग बॉस' में अश्मित पटेल के साथ वीना मलिक का नाम जोड़ा गया था.
वीना मलिक, अश्मित पटेल के साथ 'सुपरमॉडल' नाम की फिल्म में नजर आएंगी.