scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी | विद्या की अदाएं

...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 1/15
विद्या बालन की संगीत की रस्म के एक दिन बाद मेंहदी की रस्म हुई. विद्या ने पूरे हाथ में मेहंदी लगाने की जगह सिर्फ अपनी हथेलियों पर ही मेंहदी लगवायी.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 2/15
यवसायी सिद्धार्थ राय कपूर से विवाह के बंधन में बंधने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन की मेंहदी का कार्यक्रम खार स्थित उनके निवास पर बुधवार रात बेहद निजी आयोजन के बीच सम्पन्न हुआ.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 3/15
इस अवसर पर वह पीले रंग की पारम्परिक बंगाली साड़ी और फूलों से बने गहनों में नजर आईं.
Advertisement
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 4/15
इस अवसर पर उनके परिवार वाले और विद्या की पसंसदीदा अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 5/15
'डर्टी पिक्चर', 'कहानी' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी कामयाब और चर्चित फिल्में देने वाली विद्या बालन की निजी जिंदगी में एक अहम पड़ाव आने वाला है.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 6/15
मंगलवार को संगीत की रस्म हुई, जिसमें दोनों परिवारों के कुछ नज़दीकी लोगों को ही बुलाया गया था.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 7/15
अभिनेत्री विद्या बालन 14 दिसंबर को अपने ब्‍वॉयफ्रेंड और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगी.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 8/15
इससे पहले उन्होंने मंगलवार रात परिवार वालों के लिए दावत आयोजित की.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 9/15
शादी के बाद शनिवार को चेन्नई में दावत आयोजित की जाएगी.
Advertisement
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 10/15
विद्या बालन 14 दिसंबर को को सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी करने जा रही हैं.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 11/15
विद्या और सिद्धार्थ की दोस्ती की शुरुआत 2010 में यूटीवी के बैनर तले बनी विद्या बालन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'नो किल्ड जेसिका' के दौरान हुई थी.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 12/15
विद्या और सिद्धार्थ की दोस्ती करीब दो साल पुरानी है.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 13/15
ऐसी खबर है कि यह शादी पंजाबी और दक्षिण भारतीय दोनों रीति-रिवाज से सम्पन्न होगी.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 14/15
विद्या बालन की मेंहदी का कार्यक्रम में बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे. इस मौके पर विद्या की बहन अतिथियों का स्वागत करती हुई.
...जब विद्या बालन के हाथों में लगी मेंहदी  | विद्या की अदाएं
  • 15/15
इस मौके पर सिद्धार्थ के छोटे बाई आदित्य भी मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement