पावरहाउस परफॉर्मर विद्या बालन हर काम थोड़ा हटकर करती हैं, ऐसी ही कुछ उन्होंने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट में कर
दिखाया है. इस मैग्जीन में विद्या ने बॉलीवुड लिजेंड्स की लुक में फोटोशूट के जरिए इन दिग्गजों को ट्रिब्यूट दिया है.
इन शूट में विद्या मूंछों के साथ भी नजर आ रही हैं. विद्या ने यह गेटअप दिग्गज सितारे गुरु दत्त के लिए उन्हीं की शक्ल में
अपनाया है. गुरुदत्त के बारे में उन्होंने कहा है, 'गुरुदत्त की फिल्में आपको दुनिया के बारे में सोचने के लिए मजबूर करती हैं...यह दुनिया अगर
मिल भी जाए तो क्या है?!!!"
विद्या ने किशोर कुमार के बारे में कहा, 'किशोरदा इस बात की परवाह नहीं करते थे कि आप उनके और उनके काम के
बारे में क्या सोच रहे हैं.
राज कपूर के बारे में उन्होने कहा, 'आम आदमी की तस्वीर को जिस बेहतरीन ढंग से वे पर्दे पर उतारते थे, उतने अच्छे से दूसरा
कोई नहीं कर सकता था. वे फिल्में आज भी प्रासंगिक हैं.'
विद्या चार्ली चैप्लिन के किदरार में हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं.
लिजेंड एक्टर चार्ली चैप्लिन के बारे में कहा, 'वह चार्ली चैप्लिन ही थे...वे त्रासदी में भी आपको हंसाने की ताकत रखते थे.'
इन दिग्गजों को श्रद्धांजलि देते हुए विद्या का यह फोटोशूट वाकई काबिले तारीफ है