scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार

वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार
  • 1/5
टेलीविजन से अभिनय करियर शुरू करने वाली विद्या बालन अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम में फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. स्‍टार प्‍लस पर वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम की शूटिंग के लिए विद्या बालन देसी अवतार में नजर आईं.
वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार
  • 2/5
अपने सिग्‍नेचर साड़ी लुक में विद्या बालन बहुत खूबसूरत नजर आईं.
वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार
  • 3/5
कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान विद्या ने कहा, 'हम जो कार्यक्रम कर रहे हैं वह 'नो मोर कमजोर' है. यह हर उम्र की लड़कियों के लिए है. हमने बच्चों से शुरुआत की और मैंने उनके साथ एक कविता सुनाई.'
Advertisement
वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार
  • 4/5
वुमेन्‍स डे के इस विशेष कार्यक्रम में विद्या ने महिलाओं से जुडे़ कई मुद्दों पर बातचीत की.

विद्या ने कहा, 'शो में आईं सभी महिलाएं हम सभी के लिए एक उदाहरण हैं. हम उनसे प्रभावित हैं, कुछ कहानियां वास्तविक नहीं लगतीं, लेकिन उन्होंने वास्तव में समस्याओं का सामना किया है और आज वे अपनी जिंदगी अपनी खुद की शर्तो पर जी रही हैं. यह बहुत बड़ी चीज है.'

वुमेन्‍स डे के स्‍पेशल प्रोग्राम के लिए विद्या बालन का देसी अवतार
  • 5/5
'नो मोर कमजोर' 8 मार्च को स्टार प्लस पर दोपहर 1 बजे प्रसारित होगा.
Advertisement
Advertisement