scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक

म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 1/50
मुंबई में एक समारोह में फिल्‍म 'डर्टी पिक्‍चर' का म्‍यूजिक लॉन्‍च किया गया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 2/50
फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के म्यूजिक रिलीज के मौके पर विद्या बालन झूम उठी.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 3/50
समारोह में बालन ने फिल्म में अपने सिल्क स्मिता के किरदार की तरह ही कपड़े पहने थे.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 4/50
'उ ला ला' इस गाने पर नृत्य के साथ विद्या ने मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 5/50
यह पहली बार था जब विद्या ने अपने इस आइटम नंबर पर स्टेज पर प्रदर्शन किया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 6/50
'उ ला ला' पहले ही हिट हो चुका है. इस गाने को श्रेया घोषाल और बप्पी लहरी ने गाया है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 7/50
विद्या बालन ने कहा, ‘जिस तरह लोगों को फिल्म का संगीत पसंद आया है वैसी ही मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म भी पसंद आएगी. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे बप्पी दा के गाने पर नाचने का मौका मिलेगा.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 8/50
विद्या ने कहा, 'मैं इस फिल्म में काम करके खुश हूं और इस गाने पर नाचने में भी मुझे मजा आया.'
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 9/50
फिल्म में विद्या 80 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेक्स सिम्बल समझी जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता उर्फ विजयलक्ष्मी की भूमिका में नजर आएंगी.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 10/50
 फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘ओ ला ला’ के धुन पर विद्या ने अपने पांव थिरकाए.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 11/50
साउथ की सेक्स साइरिन सिल्क स्मिता के रहस्यमयी जीवन पर बनी एकता कपूर की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन की मुख्य भूमिका है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 12/50
विद्या बालन फ़िलहाल इस फिल्म को लेकर ख़ूब चर्चा में हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 13/50
विद्या का कहना है कि इस फिल्‍म में मेरा यह किरदार मुझसे एकदम जुदा है, तभी तो रोचक बन गया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 14/50
विद्या ने कहा है कि सच कहूं तो मुझे अपने से अलग किरदार निभाने की चुनौती ज्यादा पसंद आती है लेकिन मैं उन लोगों से इत्तिफाक नहीं रखती, जो मुझे ‘डर्टी पिक्चर’ के चलते सेक्सी कह रहे हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 15/50
एक साक्षात्‍कार में विद्या ने कहा कि मुझे फिक्र नहीं है कि इस फिल्म के बाद लोग मुझे पॉर्न स्टार समझने लगेंगे.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 16/50
विद्या ने आगे कहा कि अगर ऐसा हो, तब कल को कोई मुझसे यह भी पूछ सकता है कि सिल्क बनकर मुझमें आत्महत्या की प्रवृत्ति तो नहीं पनप रही, क्योंकि उन्होंने सुसाइड किया था.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 17/50
फिल्म डर्टी पिक्चर के संगीत रिलीज मौके पर विद्या बालन फिल्म के आइटम संग 'ऊ ला ला' पर जमकर थिरकीं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 18/50
विद्या इस मौके पर अपने फिल्मी किरदार में नजर आई.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 19/50
इस गाने को श्रेया घोषाल और बप्पी लहरी ने गाया है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 20/50
विद्या का कहना है कि उन्होनें कभी नहीं सोचा था कि वे बप्पी दा के गाने पर नाचेंगी.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 21/50
साथ ही उम्मीद भी जताई की संगीत की तरह लोगों को फिल्म भी काफी पसंद आएगी.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 22/50
इस फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 23/50
विद्या के इस फिल्म में कई हॉट और सेक्सी सीन हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 24/50
फिल्म के निर्माता बालाजी मोशन पिक्चर्स ने कहा कि यह फिल्म किसी की जीवनी नहीं है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 25/50
इस फिल्म के बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि यह सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 26/50
विद्या बालन का कहना है कि स्मिता को गलत समझा गया और वह बोल्ड थी इसलिए उसका शोषण किया गया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 27/50
डर्टी पिक्चर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता के किरदार पर आधारित है और विद्या इस फिल्म में स्मिता का किरदार अदा कर रही हैं.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 28/50
विद्या ने इस दौरान जमकर डांस भी किया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 29/50
म्‍यूजिक रिलीज के मौके पर बॉलीवुड जगत से जुड़े काफी सितारे यहां पहुंचे.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 30/50
फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, नसीरूद्दीन शाह और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 31/50
इस फिल्‍म के म्‍यूजिक रिलीज के मौके पर पूरी स्‍टार कास्‍ट मंच पर एक साथ नजर आई.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 32/50
नसीरुद्दीन इससे पहले फिल्‍म इश्कियां में भी विद्या के साथ काम कर चुके हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 33/50

यह फिल्‍म दो दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 34/50
फिल्म में काम कर रहे अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा, ‘मैं फिल्म के इतिहास बनाने की कामना करता हूं.’
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 35/50
यह फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 36/50
इस मौके पर नसीरुद्दीन ने भी जमकर डांस किया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 37/50
इस फिल्‍म के आइटम सांग में एक बार फिर हमें बप्‍पी लहरी की आवाज सुनने को मिलेगी.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 38/50
इमरान हाशमी ने कहा है कि यह उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्‍मों में  से एक है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 39/50
इस फिल्‍म में विद्या ने काफी बोल्‍ड सीन दिए हैं.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 40/50
फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 41/50
इस फिल्‍म में इमरान हाशमी के अलावा विद्या तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आएंगी.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 42/50
विद्या इस फिल्‍म से पहले भी इश्कियां में नसीरुद्दीन के साथ काम कर चुकी हैं.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 43/50
इस फिल्म के अंतरंग दृश्यों की बात पर तुषार ने कहा कि इन्हें करने में उन्होंने असहज महसूस नहीं किया.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 44/50
तुषार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रपहले पर्दे और हमारे समाज में लोग इस पर खुलकर बात करते हैं. अगर मुझे ‘सॉफ्ट पॉर्न’ कलाकार का तमगा दिया जाता है तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी.’
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 45/50
दक्षिण भारतीय अदाकारा सिल्क स्मिता (विजयालक्ष्मी) के जीवन पर बनी मिलन लुथारिया की इस फिल्म में तुषार के अलावा विद्या बालन, इमरान हाशमी और नसीरद्दीन शाह जैसे कलाकार दिखाई देंगे.
Advertisement
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 46/50
श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया 'गाना उ ला ला' पहले ही हिट हो चुका है.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 47/50

फिल्‍म में बप्‍पी लहरी ने गाना भी गाया है.

म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 48/50
अपनी आगामी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को लेकर उत्साहित तुषार कपूर का कहना है कि अगर इस फिल्म के कारण उन्हें ‘सॉफ्ट पॉर्न’ कलाकार का तमगा दिया जाता है तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 49/50
तुषार ने कहा, ‘मेरे किरदार के कई पहलू हैं. यह ऐसा नहीं है जिसकी चमक शीषर्क के कारण फीकी पड़ जाएगी. मेरी छवि को नुकसान नहीं होगा. आज, सेक्स पर खुली चर्चा होती है.’
म्‍यूजिक लॉन्‍च पर विद्या के ठुमके | डर्टी पिक्‍चर का फर्स्‍ट लुक
  • 50/50
यह फिल्म दो दिसंबर को प्रदर्शित होगी.
Advertisement
Advertisement