शनिवार को टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट में पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी गल्तियों से सीखा. अपने एक्सपीरियंस से सीखा.
जब उनसे पूछा गया कि आप 100 वनडे सेंचुरी का रेकॉर्ड बनाएंगे?, तो उन्होंने कहा कि मुझसे और भी टैलेंटेड लोग हैं, जो टीम में खेले रहे हैं या खेल चुके हैं. मुझे सेल्फ बिलीफ है. मैं मैच वाले दिन सुबह उठता हूं. तो खुद से बोलता हूं आज मैं सेंचुरी बनाऊंगा.
विराट ने कहा कि उनके मुताबिक डेल स्टेन सबसे खतरनाक फास्ट बॉलर है.
विराट ने कहा रोहित शर्मा मुझसे ज्यादा टैलंटेड हैं. पिछले पांच साल में ऐसा बैट्समैन नहीं आया.
विराट गंगनम स्टाइल में जमकर थिरके.
फैन्स ने विराट कोहली के साथ डांस किया.
विराट ने कहा कि सचिन से मैंने वर्क एथिक्स और रोजाना की मेहनत सीखी. यकीन
नहीं होता देखकर कि कोई 23 साल तक रोजाना इतनी मेहनत, इतने समर्पण के साथ
कैसे कर सकता है. सचिन आज भी 15 साल के लड़के की तरह क्रिकेट पर बात करते
हैं आज भी.
सचिन के रिटायरमेंट पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज तक हमने किसी प्लेयर को क्रिटिसाइज करने से नहीं छोड़ा. मुझे लगता है कि उन्हें छोड़ देना चाहिए. उन्होंने जितना किया है इस कंट्री के लिए. ये उनका फैसला होना चाहिए कि उन्हें कब तक खेलना है. उन्होंने ये सम्मान कमाया है 23 साल में. उन्होंने इतनी खुशियां दी हैं देश को.
विराट ने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है. अगर आगे कभी मिलेगी, तो ठीक है, वर्ना फैमिली खोजेगी.
जब उनसे उनके गुस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हां, पहले 22 का था. अब 25 का होने वाला हूं. अब चेंज हो जाएगा'.