भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोम के पुतले को मैडम तुसाड संग्रहालय में लगाने के लिए तैयार कर लिया गया है. इसी सप्ताह लंदन स्थित संग्रहालय से पुतले को नई दिल्ली लाकर पीएम मोदी को दिखाया गया था. डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुतले की और तस्वीरें देखिए...
मोम के पुतले में पीएम मोदी अपने सिग्नेचर स्टाइल में है. क्रीम कुर्ता और जैकेट पहने पीएम मोदी खड़े होकर नमस्ते कर रहे हैं.
मैडम तुसाड संग्रहालय में पीएम मोदी के पुतले को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक
ओबामा, ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन, जर्मन चांसलर एजेंला मार्केल और
फांसिस ओलांड जैसे दिग्गजों के पुतलों के बीच शामिल किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के प्रधानसेवक को सामने खड़ा देख रहा हूं. यह पुतला मैडम तुसाड के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकाक शाखाओं में भी लगाया जाएगा.
मोदी ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर संग्रहालय के कलाकारों के दल और विशेषज्ञों को इसे बनाने के लिए अवलोकन का समय दिया था. कलाकारों ने चार महीने में एक लाख पचास हजार पौंड के खर्चे पर इस पुतले को तैयार किया है.