बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर मंगलवार(7 जुलाई) को दिल्ली में मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
शाहिद और मीरा अपने शादी समारोह में सिंपल और सोबर लुक में नजर आए. दोनों ने चटख रंगों के बजाय, हल्के रंग चुने.
शाहिद का परिधान उनके दोस्त कुणाल रावल ने डिजाइन किया, वहीं मीरा की शादी की ड्रेस मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार की.
मीरा दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत दिखीं. मीरा गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आईं. लहंगे के साथ पर्ल ज्वैलरी ने मीरा की
खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
शाहिद और मीरा की शादी समारोह में डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी शिरकत की.
शादी की रस्मों के बाद मीरा और शाहिद तस्वीर के लिए पोज देते हुए.
अपनी शादी के संगीत में मीरा और शाहिद का यह एक दिलकश अंदाज.
शादी की सभी रस्में मीरा राजपूत के छतरपुर स्थित घर में संपन्न हुईं.
शाहिद और मीरा की शादी के जश्न में शरीक उनके करीबियों की तस्वीर.
शाहिद और मीरा की शादी में डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शरीक हुईं.
शाहिद और मीरा शादी की आफ्टर पार्टी गुड़गांव के ओबरॉय होटल में है.
एक से दो होने की साझी मुस्कान.