बॉलीवुड का मतलब ही ग्लैमर है. ग्लैमर बड़े पर्दे से लेकर कलाकारों की निजी जिंदगी तक में होती है और जब बात खास मौकों की हो तो ये बॉलीवुड की हसीनाएं कोई कसर नहीं छोड़की हैं. तो आईए देखते हैं अपनी शादी के खास दिन में बॉलीवुड की सुंदरियों ने क्या पहना था...
ऐश्वर्या राय की शादी एकदम शाही अंदाज में हुई. उन्होंने शादी के दिन पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इसके साथ ही डायमंड के जेवर उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे थे.
मॉर्डन होते हुए भी करीना कपूर ने शादी के लिए कोई ड्रेस डिजाइन नहीं करवाई थी. उन्होंने अपने निकाह में अपनी सास यानी शर्मिला टैगोर की शादी का जोड़ा पहना था. इसे डिजाइनर रितु कुमार ने करीना के साइज में फिट किया था.
करीना कपूर ने अपने रिसेप्शन में गुलाबी रंग का लाचा पहना था.
शादी के एक फंक्शन में करीना ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई वाइन रेड रंग की साड़ी पहनी थी.
करीना ने अपने शादी के रजिस्ट्रेशन वाले दिन हरे और लाल रंग का सूट पहना था.
अपने रिसेप्शन के लिए जेनेलिया ने लाल रंग का लहंगा तैयार करवाया था.
करिश्मा कपूर ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का भारी लहंगा पहना था.
जेनेलिया ने भी अपनी शादी के दिन डिजाइनर नीता लूला की डिजाइन की लाल रंग की साड़ी पहनी थी.
काजोल ने हरे और गोल्डन रंग की महाराष्ट्रीयन साड़ी पहनकर सात फेरे लिए थे.
अपनी शादी के लिए शिल्पा ने भारी लाल रंग की साड़ी को चुना था. उनकी शादी की साड़ी बेहद खूबसूरत थी.
शिल्पा शेट्टी ने अपने रिसेप्शन में तरुण तहिलियानी का गाउन पहना था.
ऐषा देओल ने अपने रिसेप्शन में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था.
शादी के दिन ऐषा ने लाल रंग की लहंगा-साड़ी पहनी थी.
विद्या बालन ने सब्यसाची की डिजाइन की लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी.
रवीना टंडन ने अपनी शादी में भारी लहंगा और भारी गहने पहने थे. शादी के जोड़े के लिए उन्होंने लाल रंग को ही चुना था.
गुल पनाग ने अपनी शादी के दिन जेजे जाल्या का डिजाइन किया गुलाबी रंग का लहंगा पहना था.
रीमा सेन ने पारंपरिक दुल्हन बनकर सात फेरे लिए थे.
सुनिधि चौहान ने पर्पल रंग की साड़ी अपने रिसेप्शन में पहनी थी.
शादी के तुरंत बाद उदिता ने शादी का लहंगा उतारकर गुलाबी रंग का लहंगा पहन लिया था.
उदिता गोस्वामी ने अपनी शादी के दिन बहुत ही सामान्य लाल रंग का लहंगा पहना था.
वीना मलिक ने अपने रिसेप्शन में सफेद रंग का अनारकली सूट पहना था, जिसका बॉर्डर लाल और सुनहरे रंग का था.