डिंपल कपाड़िया की फिल्म 'व्हट द फिश' का प्रमोशन करने पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत और ट्विटर क्वीन पूनम पांडे.
इस दौरान दोनों ने बेहद कम कपड़े पहने और फिल्म की ओर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने मादक अदाओं के साथ कई तरह के पोज भी दिए.
हालांकि ग्लैमर और इन हॉट बेब्स से फिल्म 'व्हट द फिश' का कोई लेना-देना नहीं है.
'व्हट द फिश' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डिंपल कपाड़िया 60 साल की एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जो अकेली रहती है.
फिल्म के ट्रेलर और कुछेक गाने काफी दिनों से दिखाए जा रहे हैं, मगर निर्माताओं को लगता है कि पब्लिक में पर्याप्त सुगबुगाहट नहीं हो रही.
फिल्म निर्माताओं को लगता है कि पूनम पांडे और राखी सावंत के फ्रंट पर आने के बाद ही डिंपल की इस फिल्म को पुश मिलेगा.
जानकार बताते हैं कि ऐसा पहली मर्तबा हो रहा है, जब फिल्म की स्टारकास्ट के बाहर की किसी एक्ट्रेस को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस स्तर पर जोड़ा जा रहा हो.
फिल्म 'व्हट द फिश' के प्रमोशन के दौरान पूनम पांडे.
फिल्म 'व्हट द फिश' के प्रमोशन के दौरान पूनम पांडे ने कई पोज दिए.
वैसे पूनम पांडे ने अपना काम इतना बखूबी किया कि लोग फिल्म की हीरोइन डिंपल कपाड़िया को भूल ही गए.
अब देखना यह है कि फिल्म को इस अनूठे प्रचार का कितना फायदा मिल पाता है.
वैसा ऐसा पहली बार है जब राखी सावंत और पूनम पांडे एक ही फिल्म के लिए प्रचार कर रही हों.