प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव के तिलक समारोह में शामिल होने शनिवार को सैफई पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुलायम और लालू प्रसाद ने किया.
राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी रहने वाले मुलायम, लालू और मोदी एक साथ मंच पर दिखे. इस दौरान तीनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.
यादव परिवार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मोदी की शिरकत इस लिहाज से भी बेहद दिलचस्प है कि जहां एक तरफ मोदी से टक्कर लेने के लिये मुलायम और लालू मिलकर ‘जनता परिवार’ को एकजुट करने में जुटे हैं, वहीं प्रधानमंत्री अपने इन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के व्यक्तिगत समारोह में पूरे दिल से शरीक हुए और दोनों धुरंधर यादवों ने मोदी को अपने बीच बैठाया.
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने मुलायम के परिवार के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. मोदी ने बच्चों को खूब पुचकारा.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मौजूदगी ने समारोह में ग्लैमर का तड़का भी लगा दिया.
मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ बच्चन की अगवानी की. बच्चन कभी मुलायम के बेहद करीबी माने जाते थे.