संजय लीला भंसाली की फिल्म में मेरीकॉम का किरदार निभाने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा ने इम्फाल में जाकर ओलंपियन मुक्केबाज मेरीकॉम से मुलाकात की.
इम्फाल के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपने बॉडीगार्ड्स और फिल्म के कुछ लोगों के साथ होटल क्लासिक पहुंची.
ऐसी खबरें आई हैं कि प्रियंका चोपड़ा से पहले इस रोल के लिए रानी मुखर्जी को लिया जा रहा था.
फिजिकल ट्रेनर समीर जौरा प्रियंका को मेरीकॉम का लुक देने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.
प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, 'Champions r made from tuff stuff!! Learning from the champ herself!'
मेरीकॉम ने प्रियंका चोपड़ा को इम्फाल की ट्रेडिशनल फेनेक दिया जिसे खुशी से प्रियंका ने पहना भी.
इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा आजकल खासी मेहनत कर रही हैं.
इम्फाल वेस्ट में लंगोल गेम्स विलेज में मेरीकॉम के घर उनसे मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा.
प्रियंका चोपड़ा ने मेरीकॉम के कोच से भी मुलाकात की.
प्रियंका चोपड़ा इस दौरान मेरीकॉम के मूल निवास पर भी गईं.
फिजिकल ट्रेनर समीर जौरा ने कहा, 'हम प्रियंका की मसल्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्स्ट्रा मसल्स ना आए इसका ख्याल रखेंगे. मैं नहीं चाहता कि वो अपना फेमिनिटी खोएं इस रोल के लिए.'
प्रियंका चोपड़ा ने मेरीकॉम के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर पोस्ट भी की.