सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले'. सुना है इंडस्ट्री के करण-अर्जुन की दोस्ती फिर से पहले की तरह गहरी हो रही है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है किंग खान का सलमान खान संग 'बिग बॉस' के लिए प्रोमो शूट. हाल ही में दोनों स्टार्स करण-अजुर्न बेस्ड 'बिग बॉस' के
प्रोमो में नजर आ रहे हैं और हाल ही में दोनों स्टार्स ने शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए भी शूट किया है.
फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए शाहरुख और सलमान की जोड़ी दर्शकों को यकीनन एंटरटेन करती नजर आएगी. क्योंकि 'बिग बॉस' शो में शाहरुख सलमान को रोमांस के गुर सिखाते नजर आएंगे.
'बिग बॉस' के इस 'दिलवाले' स्पेशल शूट की तस्वीरों में सलमान और शाहरुख जय-वीरू के अंदाज में दर्शकों को यह बताते नजर आएंगे कि 'यह दोस्ती
अब हम नहीं तोड़ेंगे....'
इस एपिसोड में सलमान शाहरुख की जोड़ी इसलिए भी मजेदार होगा क्योंकि दोनों स्टार्स ही अपने अपने अनोखे अंदाज में अपनी नई दोस्ती को बयां
करते नजर आएंगे.
इस एपिसोड में आप सलमान खान को शाहरुख खान का रोमांटिक सिगनेचर स्टेप करते देख सकेंगे.
'बिग बॉस' में शाहरुख अकेले ही फिल्म प्रमोशन करते नजर आएंगे तभी इस फिल्म के रोमांटिक गाने पर थिरकने के लिए सलमान खान शाहरुख के
लिए काजोल बन जाएंगे और इस तरह दर्शक रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का भी लुत्फ उठाएंगे.
सलमान खान ने एक बयान में यह भी कहा था कि इस शूट के दौरान उन्होंने शाहरुख की कंपनी को खूब एंजॉय किया.