बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन की मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सफल ब्रेन सर्जरी के बाद उनका हाल-चाल जानने के लिए बड़ी संख्या में उनके दोस्त और परिवारवाले मिलने पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान भी रितिक से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे.
रितिक के ऑपरेशन के बाद शाहरुख खुद जाकर उन्हें मिलना चाहते थे.
शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी और करण जौहर भी पहुंचे थे.
रितिक को चार हफ्ते आराम करने की सलाह भी दी गई है. अस्पताल के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, रितिक पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और अगले दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी रितिक का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे.
एतिहात के तौर पर रितिक को ज्यादा लोगों से मिलने के लिए मना किया जा रहा है.