पीरियड फिल्मों में अदाकाराओं का शाही लुक शायद आज भी हर सिनेप्रेमी के दिलो दिमाग में बस चुका है. लेकिन कौन सी एक्ट्रेस पीरियड ड्रामा
फिल्मों में सबसे खूबसूरत दिखीं इसका फैसला इन हसीनाओं की ये तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है.
इनदिनों फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका पादुकोण के मस्तानी किरदार के लुक की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म के गाने दीवानी मस्तानी में दीपिका
रॉयल गेटअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव की पत्नी काशी बाई के किरदार में प्रियंका चोपड़ा भी खूब फब रही हैं. प्रियंका इस मराठी गेटअप में बेहत खूबसूरत
नजर आ रही हैं. उनके इस लुक की झलक फिल्म के दीवानी मस्तानी गाने में देखी जा सकती है.
हाल ही में तमिल फिल्म 'पुली' में रानी के किरदार में नजर आईं श्रीदेवी का यह अनोखा लुक भी उनके फैन्स के लिए एक खास तोहफा रहा. इस फिल्म
में वह कई खूबसूरत गेट अप्स में नजर आईं. श्रीदेवी के इस लुक ने दर्शकों को फिल्म के लिए आकर्षित भी किया.
इस साल 15 मई को रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' ने चाहे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन इस फिल्म में अनुष्का का
60 के दशक वाला लुक काफी चर्चा में रहा. जैज सिंगर रोजी के किरदार में नजर आने वाली अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि इस लुक के
हेयर और मेकअप के लिए करीब 1 घंटे का समय लगता था.
फिल्म 'उमराव जान' में ऐश्वर्या की ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनकी ज्वैलरी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. तवायफ उमराव जान का किरदार अदा करने वाली ऐश्वर्या राय के इस लुक ने काफी वाहवाही लूटी.
फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या के इस लुक ने उन्हें पीरियड ड्रामा की क्वीन बना दिया. राजपुताना राजकुमारी की इस खास ज्वैलरी स्टाइल ने कई फैशन
ट्रेंड सेट किए. मुग्ल और राजपुताना के मिक्स लुक में ऐश्वर्या का फिल्म के लिए यह लुक आज भी बेस्ट रॉयल लुक की लिस्ट में शामिल है.
फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित की अदाओं ने उनके फैन्स को उनकी अनोखी नजाकत भरी अदा से परिचय करवाया. 'देवदास' में माधुरी हर सीन में हर
लुक में शानदार दिखीं.
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का शुरुआती दौर में कई हिट पीरियड फिल्में बनी. 'मुग्ल-ए-आजम' जैसी सुपरहिट फिल्म ने भारतीय सिनेमा का ओहदा ऊंचा कर
दिया. इस लिजेंडरी फिल्म में अनारकली के किरदार में मधुवाला की खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
करीना कपूर ने अपने शुरुआती करियर में शाहरुख संग फिल्म 'अशोका' में काम किया. फिल्म में करीना के इस खास और नेचुरल लुक ने दर्शकों को
दीवाना बना दिया. आज चाहे ही करीना कपूर की कितनी फिल्में रिलीज हो गई हों लेकिन फिल्म 'अशोका' में उन्हें इस खास लुक के लिए आज भी याद
किया जाता है.
हिन्दी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की पहचान जितनी उनकी अदाकारी से बनी उतनी हीं वह अपनी खूबसूरती को लेकर
मशहूर थीं. फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी के किरदार और खूबसूरती दोनों की जमकर तारीफ हुई.