scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां

बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 1/28
दिल्ली की एक अदालत ने विदेशी कंपनियों और अन्य संस्थानों के साथ कथित रूप से सांठगांठ करके धोखाधड़ी और राशि का अनुचित इस्तेमाल करने के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिये.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 2/28
नोएडा में जमीन पर एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है. नोएडा अथॉरिटी से नाराज किसानों ने बिल्डरों का काम रुकवा दिया.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 3/28
देश ने 26/11 के आतंकवादी हमले की तीसरी बरसी पर शनिवार को हमले के शहीदों व पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Advertisement
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 4/28
देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर मशहूर मुंबई पर हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर शहर में एक शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में भीषण आग लगी है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 5/28
देश की अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों एयरटेल एवं एयरसेल ने देश में बहुप्रतीक्षित आईफोन4एस स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसकी कीमत 44,500 से शुरू होगी। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने 16-जीबी मॉडल की कीमत 44,500 रुपये रखी है जबकि 32-जीबी एवं 64-जीबी वर्जन की कीमत क्रमश: 50,900 रुपये एवं 57,500 रुपये होगी.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 6/28
तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन के करियर के पहले शतक की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 7/28
साप्ताहिक पत्रिका ‘इस्टर्न आई’ ने ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से इस सर्वे को अंजाम दिया जिसमें करीना ने पिछले साल की विजेता कटरीना कैफ को पछाड़ कर यह ताज पाया.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 8/28
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीसरे टेस्‍ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होते ही सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर की ओर लग गईं. उम्‍मीद की जा रही थी कि सचिन के महाशतक का इंतजार खत्‍म हो जाएगा, पर वे एक बार फिर बहुप्रतीक्षित महाशतक से चूक गए.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 9/28
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने लखनऊ में कहा कि अगर यूपी में विदेशी निवेशकों ने अपनी दुकाने खोलने की हिमाकत की तो वह उनमें अपने हाथों से आग लगा देंगी.
Advertisement
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 10/28
माओवादी नेता किशनजी मारा गया.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 11/28
देश में बढ़ते भ्रष्टाचार और महंगाईं पर नाराजगी जताते हुए एक युवक ने कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़ मार दिया.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 12/28
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार पर नई दिल्ली में हुए हमले को लेकर उनके गृह राज्य महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन हुए वहीं राकांपा ने शुक्रवार को घटना के विरोध में पुणे, सांगली तथा बीड जिलों में बंद का आह्वान किया गया है. पुणे के महापौर और राकांपा नेता मोहनसिंह राजपाल ने कहा, ‘जो लोग पवार साहब से स्नेह करते हैं हमने उनसे बंद का आह्वान किया है. हम किसी को बाध्य नहीं करेंगे.’ पुणे शहर की राकांपा अध्यक्ष वंदना चव्हाण ने कहा, ‘बंद शांतिपूर्ण रहेगा.’ स्थानीय राकांपा कार्यकर्ताओं ने बीड और सांगली जिलों में भी शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 13/28
नमक से लेकर लोहा तक बनाने देश के प्रमुख औद्योगिक घराने टाटा की बागडोर रतन टाटा के बाद साइरस पी मिस्त्री के हाथ में होगी अस्सी अरब डालर (4000 अरब रुपये) से अधिक का कारोबार कर रहे टाटा ग्रुप की कंपनियों की धारक कंपनी टाटा संस ने रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में साइरस पी मिस्त्री के नाम की घोषणा की. 43 वर्षीय मिस्त्री सापुर्जी पल्लोंजी समूह के प्रबंध निदेशक हैं जो 2012 में टाटा संस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 14/28
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को राजनैतिक दलों ने उनकी उस विवादास्पद टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि शराबियों पर कोड़ा बरसाया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा किया जाना चाहिए. इस नुस्खे को कांग्रेस ने ‘तालिबान की तरह की कार्रवाई’ करार दिया. साइबर जगत में भी एक बहस की शुरू हो गई है. कुछ ब्लॉगरों ने कहा कि गांधीवादी अपनी हदों को पार कर रहे हैं और उन्हें बढ़-चढ़कर नहीं बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 15/28
संसद में सरकार की जबर्दस्त घेराबंदी करते हुए विपक्ष के महंगाई और काले धन को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने पर अड़े रहने और कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका.
Advertisement
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 16/28
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक के साथ ही विदेशों में जमा कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने संबंधी विधेयक पारित नहीं होता है तो वह उन पांच राज्यों में आंदोलन करेंगे जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अपनी भारत स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण खत्म करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी आये रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर दोनों ही विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने का अनुरोध किया.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 17/28
हाईप्रोफाइल 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सात महीने से ज्यादा तिहाड़ जेल में गुजारने के बाद पांच कॉरपोरेट अधिकारियों को रिहा कर दिया गया. इन पांचों को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी है. ये हैं स्वान टेलीकॉम के निदेशक विनोद गोयनका, यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडु) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस एडीए समूह के तीन अधिकारियों गौतम दोशी, सुरेन्द्र पिपारा और हरि नैय्यर को जमानत दी. सभी 20 अप्रैल से तिहाड़ के जेल संख्या तीन में बंद थे.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 18/28
दादा बनने के बाद पहली बार अमिताभ बच्‍चन अपने बेटे अभिषेक के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. अमिताभ ने मीडिया के संयम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और पत्रकारों के पूछे सवालों पर खुलकर जवाब भी दिया. अमिताभ ने बताया कि बच्‍ची अभिषेक पर गई है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 19/28
राहुल गांधी अभी भी अपने भीख मांगने वाले बयान पर कायम हैं. राहुल का कहना है कि एसी में बैठने वाले नेताओं को हकीकत नहीं पता है. कैसरगंज में आयोजित अपने जनसभा में राहुल गांधी ने उपरोक्‍त बातें कही.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 20/28
हावाड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस के दो ऐसी कोच में लगी आग. झारखंड में प्रतापपुर के पास पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी. हादसे में 2 बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 21/28
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई. वहीं राज्यसभा में दो दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
Advertisement
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 22/28
मुंबई से 110 किलोमीटर दूर लोनावला के बाहरी हिस्से में स्थित वारसोली गांव में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 23/28
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मायावती सरकार द्वारा प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने सम्बन्धी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कराने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 24/28
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी सरकार के अल्पमत में होने के विपक्ष के दावे को बेबुनियाद और सरकार को बदनाम करने की ‘मिलीजुली बड़ी राजनीतिक साजिश’ का हिस्सा करार दिया और राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विधानसभा की कार्यवाही महज डेढ़ घंटे के अंदर अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने का ठीकरा भी विपक्ष के सिर फोड़ा.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 25/28
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने घोषणा की कि यहां किन्नरों की सभा के दौरान आगजनी की घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50 हजार रुपये और जिन लोगों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 26/28
दिल्ली की एक अदालत सात दिसंबर को पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में अपना आदेश सुनाएगी. उनपर पाकिस्तान में पदस्थापित रहने के दौरान आईएसआई एजेंट को संवेदनशील सूचना सौंपने का आरोप है.
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 27/28
सुशासन और स्वच्छ राजनीति’ के मुद्दे पर 11 अक्तूबर को जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली बिहार के सिताबदियारा से शुरू आडवाणी की यह यात्रा 22 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए सात हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर रविवार दोपहर ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर पहुंची.
Advertisement
बीते सप्‍ताह कौन सी खबरों ने बनाई सुर्खियां
  • 28/28
राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम का असली रंग आज देखने को मिला. घने कोहरे की चादर के साथ दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह 9 बजे के आसपास धूप के दर्शन हुए.
Advertisement
Advertisement