scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल

US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 1/7
लोकसभा में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा का पहला ही भाषण इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहा है. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ ने अपने पहले भाषण में जिस तरह से सरकार पर निशाना साधा और फासीवाद को लेकर अपना भाषण दिया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन महुआ 10 साल पहले तक बहुराष्ट्रीय कंपनी जेपी मॉर्गन में बड़े पद पर कार्यरत थीं और अचानक राजनीति में उनकी एंट्री हो गई.
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 2/7
साल 2008 में बैंकर की नौकरी छोड़ने के बाद महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और राहुल गांधी के मिशन 'आम आदमी का सिपाही' से जुड़ गईं. बाद में उन्होंने यूथ कांग्रेस में भी कुछ दिन काम किया. लेकिन बंगाल में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन थाम लिया. पहली बार 2016 में वह करीमपुर विधानसभा से टीएमसी विधायक चुनी गईं.
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 3/7
विधायक से करियर की शुरुआत करने के बाद महुआ इस चुनाव में सांसद बनकर दिल्ली की राजनीति में दाखिल हो गईं. महुआ का शुरुआती जीवन असम और कोलकाता में बीता लेकिन 15 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं. इसके बाद अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और न्यूयॉर्क में बैंकर की नौकरी शुरू कर दी. हालांकि बाद में उन्होंने राजनीति में आने का मन बनाया और नौकरी छोड़ वापस भारत आ गईं.
Advertisement
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 4/7
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महुआ ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में हैं, आप इस बात को मानने से इनकार कर सकते हैं और कह सकते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं. लेकिन अगर आंखें खोल कर देखेंगे तो खतरे के संकेतों को पहचान लेंगे. महुआ ने अपने भाषण में फासीवाद के संकेतों की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 5/7
टीएमसी सांसद ने अपने संबोधन में रामधारी सिंह दिनकर, शायर राहत इंदौरी और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद का जिक्र करते हुए उनकी पक्तियों को सदन में दोहराया. राहत इंदौरी के शेर का जिक्र करते हुए महुआ ने कहा कि किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है...

यहां देखें पूरा भाषण...
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 6/7
महुआ ने अपने पहले भाषण में बीजेपी को जीत की बधाई तो दी लेकिन बाद में कहा कि यह चुनाव मुद्दों पर नहीं बल्कि वॉट्सऐप और फेक न्यूज के जरिए लड़ा गया था. उन्होंने मॉब लिंचिंग से लेकर नागरिकता संशोधन बिल, बेरोजगारी का जिक्र अपने भाषण में किया, साथ ही कहा कि देश में आज डर फैलाया जा रहा है. 
US से नौकरी छोड़कर आई इस सांसद का पहला ही भाषण हुआ वायरल
  • 7/7
टीएमसी सांसद ने कहा कि देश में हेट क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं. पहलू खान से लेकर झारखंड में तबरेज की हत्या से साफ है कि दिनदहाड़े लोगों की मॉब लिंचिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज सेना की उपलब्धियों का श्रेय सिर्फ एक आदमी को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और हमारे जवानों की शहादत भी पहले से ज्यादा हुई है. उन्होंने कहा कि पूरा देश 2.77 एकड़ की राम जन्मभूमि को लेकर चिंतित है लेकिन हमें पूरे देश की 80 करोड़ एकड़ जमीन की फिक्र करनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement