scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...

बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 1/21
गैर कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के संघीय स्वरूप को तहसनहस कर रही है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 2/21
धनतेरस पर इस बार सोने की खरीदारी में इस पीली धातु की उंची कीमतों का असर साफ दिखाई दिया. सोने की बिक्री बढ़ने की जो उम्मीद की जा रही थी, वह पूरी नहीं हो पाई, लेकिन व्यापारियों के अनुसार इतना जरूर है कि कारोबार पिछले साल के बराबर ही रहा.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 3/21
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महारानी जेत्सुन पेमा वांगचुक भारत के दौरे पर हैं. आज इन्‍होंने राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
Advertisement
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 4/21
दीपावली से पहले रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उम्मीद के मुताबिक आम जनता को एक करारा झटका दे दिया. महंगाई को थामने के लिए आरबीआई ने एक बार फिर ब्याज दरों को बढ़ाने का अपना चिर परिचित शस्त्र चलाया है. रीपो और रिवर्स रीपो रेट में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 5/21
लगातार टीम अन्ना पर हो रहे वार से आहत समाजसेवी अन्ना हजारे ने आखिरकार अपना विरोध जताया और कहा कि चार लोगों की दुष्ट चौकड़ी जान-बूझकर टीम अन्ना को बर्बाद और बदनाम करने की कोशिश कर रही है. समाज सेवी अन्ना हजारे ने यह बात अपने ब्लॉग पर लिखी है. अन्ना ने कहा कि सरकार के कुछ लोग जान-बूझकर किरण बेदी को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 6/21
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस के नेता संजय निरुपम मुंबई को बंद करा कर देखें, उनके सारे दांत अंदर कर दिये जाएंगे. ठाकरे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है, इसलिये संजय निरुपम जैसे लोग बकबक कर रहे हैं.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 7/21
शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे ने एक फिर अन्ना हजारे को निशाना बनाया है. दिवाली की रात ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना के लेख में अन्ना पर तीखे व्यंग्य बाण चलाए. ठाकरे ने अपने लेख में कहा कि अन्ना के पास मौन व्रत धारण किए रहने के अलावा और कोई चारा भी नही हैं, क्योंकि टीम अन्ना के दूसरे सदस्यों ने उनकी फजीहत कर दी है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 8/21
अगर आप लौकी का जूस पीते हैं तो जरा संभल जाइए. लौकी का जूस हो सकता है खतरनाक. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है. अपनी बेहतर सेहत के लिए अगर आप लौकी के जूस पर बहुत ज़्यादा निर्भर हैं, तो ज़रा संभलकर. इसका स्वाद अच्छी तरह से परखकर ही पिएं. क्योंकि कड़वा लगने वाला लौकी का जूस ख़तरनाक हो सकता है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 9/21
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर अपने अंदाज में साधा है सियासी निशाना. दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखी है एक ऐसी लाइन, जिसके मायने निकालने में लगे हैं राजनीति के जानकार. दिग्गी राजा ने अपनी इस ट्वीट में बाबा रामदेव के बारे में लिखा है. उन्होंने टीम अन्ना पर टिप्पणी की है. साथ में जिक्र है आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर का. जाहिर तौर पर योगगुरु बाबा रामदेव और टीम अन्ना पर उन्होंने निशाना साधा है. दिग्गी राजा ने इस ट्वीट में लिखा हैः प्लान ए- बाबा रामदेव क्रैश्ड. प्लान बी- अन्ना और उसके बाद उन्होंने लगाया है एक प्रश्नवाचक चिह्न. प्लान सी- श्रीश्री रविशंकर शुरू करेंगे कैंपेन.
Advertisement
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 10/21
टीम इंडिया के उपकप्तान गौतम गंभीर की शादी हो गई है. गुड़गांव की नताशा जैन के साथ वो शादी के बंधन में बंध गए.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 11/21
केंद्र की संप्रग सरकार और उसकी अगुआई कर रही कांग्रेस की ओर से लगातार तेज होते जा रहे हमलों के मद्देनजर टीम अन्ना ने भी अपनी रणनीति बदल दी है. अब संगठन की औपचारिक व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाएगा. खुद अन्ना हजारे इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं थे, लेकिन उनकी रजामंदी के बाद अब कोर कमेटी मंगलवार को खुद को भंग करने का प्रस्ताव पारित करेगी.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 12/21
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा के मार्ग में शुक्रवार को एक ताकतवर बम मिला. ग्रामीणों की सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने बम निष्क्रिय कर अनहोनी टाल दी.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 13/21
श्रीलाल शुक्ल शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे उनका निधन हो गया था. वह 86 वर्ष के थे.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 14/21
अमेरिका की मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा एफ 1 ग्रां प्री में परफॉर्म करने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं. शुक्रवार को नई दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 15/21
भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था, लेकिन ट्वेंटी-20 की हाल में जारी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड ने इस छोटे प्रारूप में अपनी काबिलियत फिर से साबित की.
Advertisement
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 16/21
अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रमुख सदस्यों पर पिछले कुछ दिन से लग रहे आरोपों के बीच हजारे पक्ष ने अपनी कोर कमेटी को भंग करने की अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि सरकार के हमलों का टीम मजबूती से जवाब देगी. अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कोर कमेटी को भंग करने का सवाल ही नहीं उठता".
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 17/21
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा है कि त्वरित वितरण प्रणालियों, पारदर्शी प्रक्रियाओं और सार्वजनिक जवाबदेही समेत बहुआयामी रणनीति अपनाकर भ्रष्टाचार का जड़ से सफाया किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने दोदिवसीय ‘राज्यपालों के सम्मेलन’ में राज्यपालों और उप राज्यपालों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन भावनायें उफान पर हैं.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 18/21
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 2जी घोटाले में कांग्रेस के मंत्रियों की भूमिका को लेकर सीधे उच्चतम न्यायालय के निरीक्षण में सीबीआई जांच की मांग की है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 19/21
विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल ने पहली फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री जीतकर नया इतिहास रचा जबकि फेरारी के फर्नांडो अलोंसो तीसरे और आस्ट्रेलियाई मार्क वेबर चौथे स्थान पर रहे.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 20/21
रेड बुल के वेटेल शुरू से आगे हो गये थे और उन्होंने आखिर तक अपनी बढ़त कायम रखी. यह उनकी इस सत्र की 11वीं जीत है.
बीते सप्‍ताह खबरों की दुनिया में किसने बटोरी सुर्खियां...
  • 21/21
वेटेल रेस पूरी करने के बाद टीम रेडियो पर चिल्लाये, ‘हां साथियो हमने कर दिखाया. पहली इंडियन ग्रां प्री हमने जीत ली है. बहुत अच्छी चुनौती थी. हम जीतने में सफल रहे.’
Advertisement
Advertisement
Advertisement