विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक 18 मार्च को खत्म हुआ. पांच दिन चले इस फैशन वीक में तमाम बड़े डिजायनर्स ने हिस्सा लिया. चंद्रानी सिंह फ्लोरा की डिजायन की हुई इस ड्रेस ने काफी तारीफें बटोरी.
चारू पराशर का डिजायन किया गया रेड गाउन और उसपर हुई एंब्रॉयडरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. चारू के कलेक्शन में थ्रेड वर्क काफी देखने को मिला.
मनीष अरोड़ा ने काफी ट्रेंडी ड्रेस डिजायन की. उनकी डिजायन खासकर प्रिंट और टेक्सचर्स का काम देखने को मिला.
मनीष अरोड़ा की डिजायन की गई ड्रेस के साथ मॉडल्स ने हेवी आई मेकअप भी किया.
मृनालिनी ने अपने कलेक्शन में ब्लैक एंड वाइट कलर का काफी प्रयोग किया. उनकी डिजायन की हुई ड्रेस काफी अलग नजर आईं.
किरण और मेघना की डिजायन की गई ड्रेस काफी ट्रेडिशनल दिखीं.
प्रतिमा पांडे की डिजायन की हुई इस ड्रेस ने काफी तारीफें बटोरी.
रहाने की डिजायन की गई इस ड्रेस का लुक काफी अलग नजर आया.
असम की ट्रेडिशनल ड्रेस मेखला को अपनी डिजायन में शामिल किया वैशाली शदांगुले.
विरल आशीष और विक्रांत की डिजायन की हुई ड्रेसेज में 18वीं सदी के अवध नवाबी अंदाज नजर आया.