एक दौर था, जब अफगानिस्तान में महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े पहनती थीं और सड़कों पर बेखौफ घूमती थीं. अब तालिबान ने वहां की ऐसी हालत बना दी है कि ऐसी तस्वीर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
यह काबुल के एक म्यूजिक स्टोर की तस्वीर है, जहां महिलाएं अपनी पसंद के गाने चुनने के लिए आया करती थीं. अब तो वहां संगीत पर ही पाबंदी लगी है.
यह किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन नहीं है. यह अफगानिस्तान के एक क्लासरूम की तस्वीर है. पहले महिलाएं वहां इस तरह तालीम हासिल किया करती थीं.
काबुल के एक पार्क की फाइल फोटो. अब तो वहां पर्यटन का पूरी तरह बाजा बज चुका है...