scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक

साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 1/19
साल 2014 में बॉलीवुड में कई नए चेहरों ने दस्तक दी. इनमें से कुछ बॉलीवुड परिवार की ही नई पीढ़ी हैं तो कुछ पाकिस्तानी कलाकार. किसी ने मॉडलिंग से फिल्मों में छलांग लगाई तो किसी ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपना दम दिखाया.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 2/19
फवाद खान अब पाकिस्तान ही नहीं भारतीय दर्शकों के भी चहेते बन गए हैं. फवाद खान ने सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फवाद के दो चर्चित टीवी धारावाहिक 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' को भारत में भी लोगों ने खूब पसंद किया.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 3/19
मॉडल और डांसर डेजी शाह ने साल 2014 में सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेजी एक्टिंग में आने से पहले तीन साल तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अस‍िस्टेंट थीं.
Advertisement
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 4/19
पाकिस्तानी अभ‍िनेता इमरान अब्बास नकवी ने बॉलीवुड में बिपाशा बसु के साथ 'क्रिचर 3डी' से डेब्यू किया. इमरान कई पाकिस्तानी ड्रामा में काम कर चुके हैं. एक अखबार में इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे- गुजारिश, गोलियों की रासलीला: रामलीला, आश‍िकी 2 और बॉस में साइड रोल ऑफर हुए थे, लेकिन कई कारणों से वो कर नहीं पाए.

फिलहाल इमरान बॉलीवुड की एक और फिल्म 'रक्स' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ परनिया कुरैशी काम कर रही हैं. इसके अलावा वह सादिया खान के साथ पाकिस्तानी फिल्म 'अब्दुल्लाह' में काम कर रहे हैं.

साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 5/19
जय भानुशाली ने छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने झलक दिखला जा 2, डांस इंडिया डांस और नच बलिए 5 में होस्ट किया है. जय ने साल 2014 में 'हेट स्टोरी 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ सुरवीन चावला ने काम किया है.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 6/19
कृति शैनन भी साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस हैं. कृति देश की जानी मानी मॉडल भी हैं. कृति ने बॉलिवुड में टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती' से डेब्यू किया. कृति दिल्ली की लड़की हैं. उनके पिता राहुल शैनन चार्टेड अकाउंटेंट हैं और मां गीता शैनन दिल्ली यूनिवसिर्टी के एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. कृति ने डीपीएस आरके पुरम से पढ़ाई की और फिर नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 7/19
मिष्टी ने सुभाष घई की फिल्म 'कांची' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्मों में आने से पहले मिष्टी कोलकाता के एक प्राइवेट स्कूल में अंग्रेजी की टीचर थीं.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 8/19
सोनाली राउत भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं. सोनाली ने फिल्म 'द एक्सपोज' से बॉलीवुड में एंट्री की. फिलहाल वह बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट हैं. सोनाली ने साल 2010 में किंगफिशर कैलेंडर का असाइनमेंट जीता था. साल 2014 में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ मैक्सिम मैग्जीन के लिए मॉडलिंग भी की थी.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 9/19
सूरज पंचोली अभि‍नेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. साल 2014 में सूरज सुनील शेट्टी की बेटी अथि‍या शेट्टी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सूरज एक्टिंग से पहले फिल्म 'गुजारिश' और 'एक था टाइगर' के लिए असिस्टेंट रहे थे.
Advertisement
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 10/19
साल 2014 में हेट स्टोरी-2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुरवीन चावला ने क्रीचर 3डी में भी अपनी सेक्सी इमेज को बनाए रखा. सुरवीन चावला ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'कहीं तो होगा' से की, इसके बाद उन्होनें 'कसौटी जिंदगी की' में कसक का किरदार निभाया. रियलिटी डांस शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में वो क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत के साथ जोड़ी में थी, सुरवीन ने सोनी टीवी के 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स' की मेजबानी भी की है.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 11/19
अभ‍िनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने साजिद नाड‍ियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती' (2014) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 12/19
प्रियंका चोपड़ा की बहन बार्बी हांडा ने भी साल 2014 में अनुभव सिन्‍हा की फिल्‍म 'ज़‍िद' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. बार्बी तेलुगू फिल्‍म 'प्रेम गीमा जनथा नाही' में डेब्‍यू कर चुकी हैं. अब वह तमिल कॉमेडी फिल्‍म 'नीयालम नाला वरुवदा' में अपना डेब्‍यू करने जा रही हैं. बार्बी एक प्रशिक्षित डांसर हैं. डाबर हेयर ऑयल के विज्ञापन में दोनों बहनें साथ भी नजर आईं हैं.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 13/19
अथि‍या शेट्टी अभि‍नेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं. अथ‍िया निखि‍ल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली होंगे.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 14/19
अरमान जैन ने जुलाई 2014 में आई फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अरमान राज कपूर के नाती हैं. अरमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'माई नेम इज खान' में असि‍स्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की. इसके बाद वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'एक मैं और एक तू' में भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 15/19
अरियाना आयाम का जन्म काबुल, अफगानिस्तान में हुआ है. अरियाना ने साल 2014 में आई शेखर सुमन निर्देश‍ित फिल्म 'हार्टलेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
Advertisement
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 16/19
बिलाल अमरोही ने साल 2014 में फिल्म 'ओ तेरी' से बॉलीवुड में डेब्यूू किया. फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट भी थे.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 17/19
हसलीन कौर ने मिस अर्थ 2011 में भारत का प्रतिनिध‍ित्व किया था. उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'करले प्यार करले' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 18/19
हिमांशु कोहली ने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्टिंग करने से पहले हिमांशु दिल्ली रेडि‍यो मिर्ची में आरजे थे. उन्होंने चैनल वी में हम से है लाइफ में भी काम किया है.
साल 2014 में इन नए सितारों ने दी बॉलीवुड में दस्तक
  • 19/19
शि‍व दर्शन ने अपने पिता सुनील दर्शन के प्रोडक्शन 'करले प्यार करले' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ मिस इंडिया अर्थ 2011 हसलीन कौर थीं.
Advertisement
Advertisement