यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचने वालों की तादाद लगातार बढ़ी है. सीएम हर रोज अपने आवास पर जनता की परेशानी सुनते हैं. कई बार फरियादियों के पहुंचने से अफरातफरी जैसा माहौल हो जाता है. जनता दरबार में इसीलिए सीएम की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है.
सीएम के जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी एक साथ बैठते हैं. उनके लिए कुर्सियां लगाई जाती हैं. सभी लोग अपनी शिकायतों के साथ वहां बैठते हैं. योगी आकर उनकी समस्या सुनते हैं. जब तक सीएम वहां मौजूद होते हैं, हर फरियादी के पीछे एक सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है. ऐसे कई फोटोज सामने आए हैं.
दिलचस्प बात ये है कि जिस फरियादी के सामने सीएम होते हैं उसके ठीक पीछे एक सुरक्षाकर्मी खड़ा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं, वो फरियादी के कंधों को पकड़े रहता है.
सिर्फ एक तस्वीर में ऐसा नहीं है. हर दिन आने वाले फरियादियों के साथ ऐसा नजारा पेश आता है. इतना ही नहीं पूरे हॉल में सुरक्षाकर्मी पैनी नजर के साथ घूमते रहते हैं.
सीएम के जनता दरबार में ज्यादातर महिलाएं पहुंचती है. ऐसे में महिलाओं के लिए खासतौर पर महिला सुरक्षाकर्मी दरबार में तैनात रहती है. पुरुषों की तरह ही महिला फरियादियों के कंधों पर भी सुरक्षाकर्मियों के हाथ होते हैं.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी की वीवीआईपी सुरक्षा दी गई है. सीएम बनने से पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.
सीएम बनने के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने योगी की सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत समझी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
200 CISF कमांडो की एक मजबूत टुकड़ी देश में हर जगह योगी की सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. कमांडो की एक ऐसी ही टुकड़ी उनके आवास पर भी तैनात रहती है.
नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत अत्याधुनिक हथियारों से लैस 25-28 कमांडो की टुकड़ी 24 घंटे उनके साथ रहती है. इसके अलावा सिग्नल जैमर्स से लैस एक पायलट तथा एस्कॉर्ट वाहन भी उनके साथ चलते हैं.
सीआईएसएफ के विशेष कमांडो के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. हाल के दिनों में सेंट्रल एजेंसी ने NSG के कमांडोज को भी योगी की सिक्युरिटी के लिए तैयार रखा है.